- जोजोबेड़ा में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर सुनीं समस्याएं
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड विधानसभा के आसन्न चुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गई है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में विधायक सरयू राय की निरंतर सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता तो सक्रिय हैं ही, अब भाजपा भी सक्रिय हो गई है. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भांजे व पूर्व महानगर भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार ने जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया. उन्होंने जोजोबेड़ा में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. क्षेत्र की समस्याओं को सुना.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सोमवार को सड़क के गड्ढों में धान रोपेंगे नागरिक
दिनेश कुमार ने बताया कि बैठक में स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा का विषय प्रमुख रहा. बस्तीवासियों ने विधायक सरयू राय की कार्यशैली की आलोचना की. दिनेश कुमार को जनसमूह ने बताया कि क्षेत्र की समस्याएं गंभीर हैं और निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गंदगी का अंबार, सार्वजनिक शौचालय का हाल बेहाल, बजबजाती हुई नालियां चारों ओर नजर आ रही हैं, इसके अलावे बस्ती की मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी विधायक संवेदनशील नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरादानी का वितरण
बैठक में उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि आसन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहरायेंगे. इस दौरान दिनेश कुमार ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने के लिए वे उचित फोरम पर ज्ञापन समर्पित करेंगे. भाजपा समर्थक बहुल क्षेत्र होने के कारण स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र को विकास योजनाओं से उपेक्षित और वंचित रखा जाना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है. बैठक में मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, पप्पू मिश्रा, राम अवतार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार, उपेंद्र कामत, अधिवक्ता संजय राय, सीमा देवी, अनमन देवी, पूजा देवी, मलिक कामत, कमलेश प्रसाद, शुभम मिश्रा, दीपक भट्ट, कृष्णा यादव, करन सिंह, सौरव, दीपक व अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : केवि के 30 टॉपर आदिवासी बच्चों को प्रतिमान सम्मान
Leave a Reply