Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : कदमा हिंसा मामले में घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह,जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, विश्व हिंदू परिषद के जनार्दन पांडे और अधिवक्ता चंदन चौबे से सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उनके साथ पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी, राकेश सिंह, केशव सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रवीर चटर्जी उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि कदमा मामले में जिला प्रशासन ने सरकार के दबाव में एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए निर्दोष भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी रघुवर दास में जेल में बंद भाजपा नेताओं से ली.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : सुदेश महतो करेंगे चुआड़ विद्रोह के महानायक गंगानारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण
हिंसा में संलिप्त लोग सामने आए
इस संबंध में विधि विभाग के वरीय अधिवक्ता से विचार विमर्श करेंगे और जल्द से जल्द इन नेताओं के रिहाई के लिए प्रयास करेंगे. यादव ने कहा कि रघुवर दास इस पूरे घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करेंगे. ताकि कदमा हिंसा में संलिप्त लोग सामने आए और दूध का दूध औ पानी का पानी साफ हो जाए.जिससे कदमा हिंसा का दाग जो भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा है वह साफ हो सके.
इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी : सेवा सहयोग सिक्योरिटिज ने थाना परिसर में जॉब काउंसलिंग कैंप का किया आयोजन
[wpse_comments_template]