Search

जमशेदपुर: बासंती पूजा में शामिल हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी

Jamshedpur: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सार्वजनिक बासंती पूजा कमेटी बोड़ाम द्वारा बोड़ाम दुर्गा मंदिर में बासंती पूजा आयोजन किया गया है. शनिवार अष्टमी के दिन पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा पूजा में शामिल हुए. इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने माता को पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की. उन्‍होंने क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना करते हुए प्रसाद ग्रहण किया. इसे भी पढ़ें: जिसके">https://lagatar.in/the-pain-of-the-journalist-whose-clothes-were-taken-off-my-daughter-is-asking-why-take-off-clothes-papa/">जिसके

कपड़े उतारे गये, उस पत्रकार की पीड़ा- मेरी बेटी पूछ रही है, कपड़े क्यों उतारे…पापा

इन आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ता है: कुणाल

इस मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि विगत दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण रामनवमी एवं बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं हुआ था. दो वर्षों के बाद धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालु शामिल हो कर पूजा अर्चन कर रहे है. इन आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ता है. इस अवसर पर परेश दत्त, बिरेन मन्डल, प्रशांत बनर्जी, स्वपन चटर्जी, सुरेश दत्त, पुतुल प्रामाणिक, लाल माहली, लक्ष्मण सिंह, छूटू सिंह कापेश्वर महतो एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बजा">https://lagatar.in/panchayat-election-bugle-elections-will-be-held-in-4345-panchayats-of-262-blocks-1-96-crore-voters-vote-in-53480-booths/">बजा

पंचायत चुनाव का बिगुल : 262 प्रखंडों की 4345 पंचायतों में होंगे चुनाव, 1.96 करोड़ वोटर्स करेंगे 53480 बूथों पर मतदान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp