Search

Jamshedpur : पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 20 मोतियाबिंद रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन

Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की ओर से गदरा, मांझी टोला एवं पटमदा देहात क्षेत्र में बाबा नाम केवलम कीर्तन का गायन किया गया, दूसरी ओर ब्लड सेंटर में पांच यूनिट रक्तदान एवं दो दिन में लगभग 20 मोतियाबिंद मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण पूर्णिमा नेत्रालय में कराया गया. ग्रामीणों के बीच लगभग 50 फलदार पौधों का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : आदिवासी">https://lagatar.in/ips-is-being-continuously-harassed/">आदिवासी

आइपीएस को लगातार किया जा रहा परेशानः सीएम
सुनील आनंद ने कहा कि भक्तों ने भगवान का नामकरण किया. उसके बाद भगवान ‘नामी’ कहलाये. क्योंकि उनको नाम दिया गया. जब हम किसी को उसके नाम लेकर बुलाते हैं तो भीड़ में भी वही उत्तर देता है. भगवान भक्त को महान कहते हैं. जब भक्त भगवान की महिमा का गुणगान करते हैं तो इसे कीर्तन कहते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp