- सामाजिक संस्था ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन व निश्चय फाउंडेशन की साझा स्वयंसेवी पहल
Jamshedpur (Anand Mishra) : वर्तमान में समूची धरती भीषण पर्यावरणीय संकट से जूझ रही है. दिनों दिन बढ़ते तापमान व बारिश की कमी से जन-जीवन खतरे में है. ऐसे में देर किये बगैर हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए योगदान देने की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य के तहत सामाजिक संस्था ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन व निश्चय फाउंडेशन से जुड़े सरायकेला व गम्हारिया के स्वयंसेवी दल ने अपनी ओडिशा यात्रा के दौरान पर्यटन स्थलों पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. इस क्रम में उन्होंनने चिल्का झील, पुरी समुद्र बीच व कोणार्क समुद्र बीच पर “पॉल्यूशन से आजादी” जागरूकता अभियान चलाया. इस दल में आकाश महतो, प्रकाश बास्के, इंद्रजीत महतो, सहदेव महतो, प्रवीर दास, प्रकाश मार्डी, सूरज मंडल एवं सुनील लयांगी शामिल थे. तीन दिन तक चले इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के झारखंड प्रमुख आकाश महतो ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड में तेजी से बढ़ रहे लव जिहाद और लैंड जिहाद समाप्त करने को मंच प्रतिबद्ध – ऋषिनाथ शाहदेव
स्वयंसेवकों ने बताया कि “शैक्षणिक भ्रमण के दौरान जब वे चिल्का झील पहुंचे, तो देखा कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों को स्वच्छ बनाए रखना बेहद जरूरी है, लेकिन हम पर्यटक इसका ध्यान नहीं रखते हैं. इससे जल स्त्रोतों के साथ साथ ही जलीय जीवन भी प्रभावित होता है. तब इस दल ने स्थानीय लोगों की सहायता से पर्यटकों से पर्यावरण व जल स्त्रोतों को स्वच्छ बनाये रखने के मुद्दे पर बात कर जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के एनसीसी कैडेट्स को मिला प्रमाण पत्र
प्राकृतिक विविधता से परिपूर्ण विश्व प्रसिद्ध चिल्का झील, पुरी समुद्र बीच व कोणार्क समुद्र बीच पर तीन दिन तक चले जागरूकता अभियान के दौरान संस्था से जुड़े स्वयंसेवकों ने सैकड़ों लोगों से बात की. ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के संस्थापक सैंडी खांडा व निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने बताया कि “पर्यावरण बदलाव वर्तमान में दुनिया के प्रमुख ज्वलंत मुद्दों में से एक है. आधुनिक होती जीवनशैली में हम न केवल धरती बल्कि समुद्र को भी प्रदूषित कर रहे हैं. हमें तेजी से फैलते प्रदूषण पर रोक लगाना होगा. इसके लिए युवाओं व लोगों के स्वयंसेवी प्रयास अहम है. फाउंडेशन से जुड़े युवा स्वयंसेवियों के ओडिशा प्रवास के दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया गया प्रयास बेहद ही उत्साहवर्धक रहा है. यह प्रयास युवाओं के सकारात्मक कार्यों के प्रति आशा जागृत करता है.
Leave a Reply