Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोटका प्रखंड के तेंतला पंचायत स्थित गितिलता उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को गाजुड़ संस्था ने निःशुल्क किताब उपलब्ध कराया. पाठ्य पुस्तक नहीं रहने के कारण छात्रों को अध्यापन में काफी कठिनाई होती थी. पूर्व पार्षद करूणामय मंडल ने संस्था के जन्मेज्जय सरदार से संपर्क स्थापित कर गरीब विद्यार्थियों को निःशुल्क किताब उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. संस्था की ओर से आज विद्यालय के कक्षा आठ से दस तक के गरीब छात्रों को दो-दो सेट पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराया गया. जन्मेज्जय सरदार ने छठे और सप्तम वर्ग के छात्रों को भी जल्द किताबें उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-dead-body-of-a-man-hanging-from-a-tree-found-in-the-stadium/">बहरागोड़ा
: स्टेडियम में वृक्ष से झूलती एक व्यक्ति की लाश बरामद संसाधनों की कमी के बावजूद शिक्षा का बेहतर माहौल
पुस्तक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद ने कहा कि गितिलता उच्च विद्यालय सरकार से मान्यता प्राप्त अनुदानित विद्यालय है. इसके कारण सरकार की कई सुविधाओं से वंचित है. इस लिए समाज के लोग इस विद्यालय को समय-समय पर मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद विद्यालय के बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर है. परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत होता है. उन्होंने गाजुड़ संस्था का आभार जताते हुए कहा कि निकट भविष्य में पुनः मदद की उम्मीद जाहिर की. गाजुड़ संस्था के संस्थापक जन्मेज्जय सरदार एलआईसी में पदाधिकारी हैं. उन्होंने स्कूल के छात्रों को भरोसा दिलाया की आगे भी संस्था जरूरतमंदों की मदद करेगी.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shikha-became-the-secretary-of-hindu-peeth-womens-branch-and-asha-sharma-vice-president/">जमशेदपुर
: हिन्दू पीठ महिला शाखा की सचिव बनी शिखा व उपाध्यक्ष आशा शर्मा कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी लेदेम मार्डी, संस्था के सदस्य स्नेहाशीष राणा तापस कुमार गोप, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशधर सिंह, दुर्गा चरण गोप, प्रधानाध्यापक नीलमोहन भंज पुरान, दिनेश महतो, भूपेश रंजन भकत, रबीन्द्र नाथ पाल, रासबिहारी महतो, रूपी मुर्मू, सावित्री मुर्मू, जगजीवन सरदार आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment