Jamshedpur : जुगसलाई में सुसाइड नोट लिखकर घर से जाने वाली युवती का दूसरे दिन पता चल गया है. उसे रविवार की सुबह एमजीएम अस्पताल में इलाजरत देखा गया. उसने चूहे मारने वाली दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिलने पर वे अस्पताल में पहुंचे. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : सोनुवा">https://lagatar.in/sonuva-naxalites-burnt-a-casting-mixer-machine-in-guddis-tomdale/">सोनुवा
: गुदड़ी के टोमडेल में नक्सलियों ने जलाया ढलाई वाला मिक्सचर मशीन
: गुदड़ी के टोमडेल में नक्सलियों ने जलाया ढलाई वाला मिक्सचर मशीन
सुसाइड नोट लिखकर घर से लापता हुई थी युवती
जुगसलाई की रहने वाली युवती सुसाइड नोट लिखकर घर से लापता हो गई थी. नोट में लिखा था कि वह साजिद से प्रेम करती है और वह उसे धोखा दे चुका है
ऐसे में उसके पास और दूसरा कोई चारा नहीं है.
घर से निकलकर मानगो पुल पहुंची थी युवती
युवती का कहना है कि वह दोपहर 12 बजे घर से निकलने के बाद सीधे मानगो पुल पर पहुंची थी. यहां पर वह मानगो फूल से छलांग लगाने का साहस नहीं जुटा पाई. इसके बाद वह सीधे बिष्टुपुर स्थित मजार पहुंची. वहां पर रात 9 बजे तक बैठी रही. इस बीच ही चूहे मारने वाली दवा खा लिया था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-festival-of-bakrid-celebrated-with-pomp-thousands-prostrated-in-rabs-bargah/">जमशेदपुर
: धूमधाम से मना बकरीद का त्योहार, रब की बारगाह में हजारों ने किया सजदा
: धूमधाम से मना बकरीद का त्योहार, रब की बारगाह में हजारों ने किया सजदा
खुद पहुंच गई थी एमजीएम अस्पताल
चूहे मारने वाली दवा खाने के बाद उसकी हालत बिगड़े उसके पहले वह एमजीएम अस्पताल पहुंच गई थी. एमजीएम अस्पताल में रविवार को सुबह 3 बजे उसने अपनी मौसी को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के लोग सुबह 7 अस्पताल पहुंचे. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment