Search

जमशेदपुर: सरकार ने बढ़ा दी है महिलाओं की परेशानी : अर्पणा गुहा

Jamshedpur (Ashok kumar) : परसुडीह की रहने वाली समाजसेवी अर्पणा गुहा का कहना है कि गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी करके सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें आम लोगों से कोई सरोकार नहीं है. महिलाओं की परेशानी को और बढ़ाने का काम किया गया है. महिलाओं के लिये तो बजट ही बिगड़ गया है. अगर हालात इसी तरह के रहें तो महिलाओं के साथ सड़क पर उतरकर विरोध करने का काम किया जायेगा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-in-2000s-joga-rao-dudhai-yadav-and-bhim-mahli-were-in-discussion-the-police-did-not-recognize/">जमशेदपुर:

 2000 के दशक में जोगा राव, दुधई यादव और भीम माहली था चर्चा में, पहचानती नहीं थी पुलिस

कोरोना से अभी उबरे नहीं हैं लोग

अर्पणा गुहा का कहना है कि अभी तो आम लोग कोरोना से ठीक से उबरे भी नहीं थे कि अचानक से गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गयी है. पहले से ही लोग आर्थिक तंगी की मार झेल रहे थे. अभी तो घर परिवार चलाने और बच्चों को पढ़ाने में परेशानी होती थी, लेकिन यह परेशानी और बढ़ गयी है. इसे भी पढ़ें: 1993">https://lagatar.in/jamshedpur-was-shaken-after-the-murder-of-vg-gopal-in-1993/">1993

के दशक में वीजी गोपाल की हत्या के बाद दहल गया था जमशेदपुर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp