: गोपाल मैदान में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन 9 अगस्त को
टीएमएच के चिकित्सक चपेट में आए
कोरोना संक्रमण अब आम लोगों के साथ-साथ चिकित्साकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो चिकित्सक पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें एक टाटा मेन हॉस्पीटल तथा एक निजी क्लिनिक चलाने वाले हैं. दोनों में आंशिक लक्षण हैं. जिसके कारण उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिला सर्विलांस टीम के डॉ.अशद ने बताया कि गुरूवार को तीन वर्ष से लेकर 16 वर्ष के बीच के आठ बच्चे संक्रमित पाए गए. उन सभी की भी चिकित्सा घर पर ही चल रही है. सर्विलांस टीम के सदस्य सभी पर निगरानी रख रहे हैं. साथ ही उनके स्वास्थ्य की रिपोर्ट परिजनों से प्राप्त कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mantus-statement-of-knife-attack-accused-kamalbandh/">जमशेदपुर:चाकू से हमले का आरोपी मंटू का बयान कमलबंद
तीन दिन में टेल्को में मिले 39 पॉजिटिव
गुरवार को मिले 50 मामलों में टेल्को क्षेत्र से सर्वाधिक 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें कुछ बच्चों के अलावे टाटा मोटर्स के कर्मचारी भी शामिल हैं. टेल्को क्षेत्र से दिनों में 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. बीते मंगलवार को टेल्को क्षेत्र से 15 लोग संक्रमित पाए गए थे. जिसमें एक एक माह का बच्चा भी शामिल था. जबकि बुधवार को आठ मामले सामने आए. जबकि गुरूवार को 16 मामलों की जांच में पुष्टि हुई. उस क्षेत्र से लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के कारण उक्त क्षेत्र के हॉट स्पॉट बनने की संभावना बलवती हो गई है. गुरूवार को 895 सैंपल कलेक्ट किया गया. जिसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 786, ट्रूनेट के नौ तथा आरटीपीसीआर के 99 सैंपल शामिल हैं. दूसरी ओर राहत भरी खबर यह है कि गुरूवार को 25 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई. हालांकि जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 247 पहुंच गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-more-than-rs-63-crore-will-be-spent-on-bagbera-water-supply-scheme/">जमशेदपुर: बागबेड़ा जलापूर्ति योजना पर खर्च होंगे 63 करोड़ रुपए से अधिक [wpse_comments_template]

Leave a Comment