Search

जमशेदपुर : सुंदरनगर की आधी आबादी में तीन दिनों से नहीं है बिजली

Jamshedpur (Ashok Kumar) : सुंदरनगर की आधी आबादी में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है. बिजली के अभाव में यहां निवास करने वाले लोग खासा परेशान हैं. इसकी शिकायत भी बिजली विभाग से की गयी है. विभाग का कहना है कि अभी सुंदरनगर में काम चल रहा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि देर शाम तक बिजली आ सकती है. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/ruckus-due-lack-water-in-rims-prisoner-ward-angry-prisoners-did-not-take-breakfast/">रिम्स

कैदी वार्ड पानी नहीं आने से हंगामा, गुस्साए कैदियों ने नहीं लिया नाश्ता

तीन दिनों से विभाग खोज रहा फाल्ट

सुंदरनगर की बात करें तो इस इलाके में कहां पर खराबी है. इसका फाल्ट विभाग की ओर से पिछले तीन दिनों से खोजने का काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि फाल्ट मिल गया है लेकिन अब इसे ठीक करने में ही काफी समय लग जायेगा.

हवा की आहट से ही गुल हो जाती है बिजली

सुंदरनगर की आधी आबादी में हवा की आहट मात्र से ही बिजली गुल हो जाती है. आंधी में तो बिजली कभी रहती ही नहीं है. हवा और आंधी बंद होने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों से संपर्क करने पर पता चलता है कि हीं गड़बड़ी है. कहां गड़बड़ी इसका आभास उन्हें भी नहीं होता है.

इलाके की पुरानी है समस्या

सुंदरनगर की आधी आबादी की यह समस्या काफी पुरानी है. अबतक इसे अपडेट करने का काम भी बिजली विभाग की ओर से नहीं किया गया है. बिजली के अभाव में इलाके के लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-troubled-by-accidents-on-national-highway-caused-road-jam/">धनबाद

: नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने किया रोड जाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp