Search

जमशेदपुर : अपने वादे से मुकर रही है हेमंत सरकार - बेसरा

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : संथाली भाषा ओलचिकि लिपि को लेकर सरकार के खिलाफ आदिवासियों का विरोध लगातार जारी है. इस संबंध में पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेतृत्व वाली हेमंत सरकार अपने वादे से मुकर गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वर्ष 2019 के अपने घोषणा पत्र में उल्लेख किया था कि सरकार बनने के एक सप्ताह के भीतर में भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल संताली भाषा की लिपि ओलचिकि में केजी से पीजी तक पाठ्यक्रम तैयार कर मातृ भाषा में शैक्षणिक कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे. लेकिन लगभग साढ़े तीन वर्ष बीतने के बाद सरकार द्वारा इस संबंध में कोई सकरात्मक कदम नही उठाया गया. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-bjps-attack-on-forest-department-office-on-july-6-campaigning-started/">चाकुलिया

: वन विभाग कार्यालय पर भाजपा का हल्ला बोल छह जुलाई को, प्रचार-प्रसार जोरों पर

संताली भाषा की अवहेलना हो रही - बेसरा

बेसरा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा थ कि सत्ता में आते ही "पेसा कानून, 1996" को अक्षरस: लागू करेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ. 22 दिसंबर 2003 में जब भारत सरकार ने संताली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया था. तो उसी दिन से पश्चिम बंगाल सरकार ने संथाली साहित्य अकादमी का गठन कर संताली भाषा में प्राथमिक स्तर से उच्चतर स्तर तक पठन-पाठन के लिए संथाली पाठ्यक्रम तैयार कर स्कूल कॉलेजों में लागू किया. लेकिन झारखंड में संताली समाज के हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री होते हुए भी संताली भाषा की अवहेलना हो रही है. ओलचिकी को क्यों मान्यता नहीं दे रही हैं जबकि 2016 में भाजपा की सरकार में पंचायत भवन से लेकर राजभवन तक ओलचिकी से लिपिबद्ध कराया गया था. सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद - 350 (क) में मातृ भाषा में प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य बताया गया है. इसके बावजूद झारखंड राज्य में 23 वर्षों के बाद भी संताली भाषा में पठन-पाठन का पाठ्यक्रम तैयार नहीं हो पाया. इसे भी पढ़ें :मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-inflation-is-at-its-peak-people-will-wipe-out-bjp-from-power/">मल्लिकार्जुन

खड़गे ने कहा, देश में महंगाई चरम पर, जनता भाजपा का सत्ता से सफाया कर देगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp