- नामोटोला वाईन शॉप के समीप हुई घटना
- स्कूटी से आए बदमाशों ने घर के समीप मारी तीन गोलियां
Jamshedpur (Sunil Pandey) : परसुडीह थानान्तर्गत नामोटोला में शुक्रवार की शाम विजय साहु नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उसके भाड़े के घर के दरवाजे के पास हुई. हमलावरों ने उसे तीन गोली मारी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि परिजन उसे किसी तरह उठाकर टीएमएच ले गए. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद परसुडीह पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश स्कूटी से कैनाल के रास्ते सुंदरनगर की ओर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : 32 खेलों के साथ राज्यस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का शुभारंभ
विजय साहु पहले परसुडीह हनुमान मंदिर के समीप रहता था. वहां से कुछ माह पहले ही वह नामोटोला में जॉर्ज नामक व्यक्ति के घर में भाड़े में आया था. जहां वह अपनी पत्नी एवं दो बेटियों के साथ रहता था. शाम को करीब 6 बजे वह अपने दोपहिया वाहन से घर आया. गाड़ी खड़ी करके ज्योंहि वह गेट खोलने जा रहा था. उसी दौरान उसका पीछा करते हुए स्कूटी से आए बदमाशों ने उसे लगातार तीन गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग सन्न रह गए. जब तक परिजन दौड़कर आते तब तक हमलावर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : ठेका कंपनी मजदूरों को नहीं दे रही ओवरटाइम का पैसा
घटनास्थल से कुछ दूरी पर है शराब की दुकान
नामोटोला में जिस स्थान पर घटना हुई. उससे कुछ दूरी पर अंग्रेजी शराब की दुकान है. दुकान के पास खरीददार एवं पीने वालों का जमावड़ा लगा हुआ था. साथ ही अलग-बगल स्थित दुकान पर भी लोग खड़े थे. गोली की आवाज सुनकर सभी चौकन्ने हो गए. हालांकि किसी ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास नहीं किया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश आराम से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : आजादी के बाद आज तक कंसारा में नहीं बनी सड़क – ग्रामीण
अवैध शराब का कारोबार करता था विजय
स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय साहु अवैध रूप से मिलावटी अंग्रेजी शराब का धंधा करता था. पहले वह जहां रहता था. उस जगह पर उसके इस अवैध धंधे का विरोध होने लगा. जिसके कारण वह नामोटोला में जॉर्ज नामक व्यक्ति के घर में भाड़े में आ गया. जॉर्ज का अपना निजी घर करनडीह में है. उसने नामोटोला में मकान बनाकर कई लोगों को भाड़े पर दिया है. संभवतः विजय साहु वहीं से अपना कारोबार संचालित करता था. दूसरी ओर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हर ऐंगल से इसकी जांच शुरू कर दी है. संभावना है कि अवैध कारोबार के कारण ही यह घटना हुई है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : ठेका कंपनी मजदूरों को नहीं दे रही ओवरटाइम का पैसा