Search

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की बदहाल व्यवस्था में जल्द होगा सुधार- डीसी

Jamshedpur (Sunil Pandey) : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की बदहाली एवं वहां की अव्यवस्था देख उपायुक्त ने नराजगी जाहिर की. उपायुक्त बुधवार को अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची थी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के लगभग सभी वार्ड का निरीक्षण किया. महिला वार्ड में पुरूषों के रहने, मोबाइल देखने तथा सोते हुए पाए जाने पर नराजगी जाहिर की. इसी तरह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के जमीन पर सोए रहने, एक बेड पर परिवार के चार-पांच सदस्यों के बैठे रहने को गंभीरता से लिया. मौके पर मौजूद अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी को उपायुक्त ने मरीजों की बीमारियों की जांच कर ठीक हो चुके मरीजों को डिस्चार्ज करने, लंबे समय से डिस्चार्ज हो चुके मरीजों को उनके घरों में भिजवाने की व्यवस्था का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-janta-darbar-will-be-held-on-august-8-in-mango-municipal-corporation-office/">जमशेदपुर

: मानगो नगर निगम कार्यालय में लगेगा 8 अगस्त को जनता दरबार

स्पेस मैनेजमेंट से बढ़ाए जाएंगे बेड

[caption id="attachment_378708" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/81334768-3acc-4d53-8592-7ecdaf8faea7.jpg"

alt="" width="1280" height="853" /> अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन कार्य को देखती उपायुक्त एवं अन्य[/caption] निरीक्षण के दौरान कई मरीजों के जमीन पर हो रहे इलाज को देखकर उपायुक्त ने उपाधीक्षक को जल्द उन्हें बेड उपलब्ध कराने के लिए कहा. साथ ही कहा कि अस्पताल की पार्किंग के लिए खाली जगह को अस्थायी तौर पर एल्यूमिनियम एवं कांच से घेरकर अस्थायी बेड लगाया जाएगा. जिससे मरीजों को बेड उपलब्ध हो सके. साथ ही उनका सुचारू रुप से इलाज हो सके. उपायुक्त के निरीक्षण के दौरान गायनिक वार्ड में साफ-सफाई बेहतर मिली. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-caught-five-gang-members-with-78-stolen-bikes/">जमशेदपुर

: पुलिस ने चोरी की 78 बाइक के साथ गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा

सीएचसी को जारी होगा निर्देश

उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छोटे-मोटे रोग में भी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) मरीजों को एमजीएम अस्पताल में रेफर कर रहे हैं. जबकि उन्हें अपने यहां बेहतर इलाज उपलब्ध कराना चाहिए. इसके लिए जल्द ही सभी सीएचसी को निर्देश जारी किया जाएगा. साथ ही वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी. कहा कि सभी सीएचसी को भी आयुष्मान के दायरे में लाया गया है. जिससे गरीब मरीजों के बेहतर ईलाज हो सके. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-miscreants-who-came-to-rob-sidgora-arrested-a-dozen-absconded/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा में लूट करने आए दो बदमाश गिरफ्तार, दर्जनभर हुए फरार

अनाथ लोगों के लिए सेल्टर बना है अस्पताल

उपायुकत् ने बताया कि एमजीएम अस्पताल अनाथ लोगों के लिए सेल्टर बन गया है. अनाथ लोग दिनभर यहां रहते हैं. यहां खाना एवं दवाईयां मिल जाती है. जिससे वे यहां से जाना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर जल्द उन्हें सेल्टर होम्स में रखवाने की व्यवस्था की जाएगी. जिससे अस्पताल में अनावश्यक भीड़ कम हो. वार्ड में ऐसे लोगों के रहने तथा मरीजों के परिजनों के ज्यादा संख्या में रहने पर बीमारी ठीक होने की बजाय संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bike-rider-injured-after-being-hit-by-pickup-van-in-khasmahal/">जमशेदपुर

: खासमहल में पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार हुआ घायल

विजिटर्स के लिए जारी होगा पास

[caption id="attachment_378711" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/4b315453-cea0-4c91-b736-331a94d45d8c.jpg"

alt="" width="1280" height="853" /> शिशू वार्ड में बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी लेती उपायुक्त विजया जाधव[/caption] उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में मरीजों के अलावे उनके परिजन पाए गए. साथ ही भर्ती मरीजों को देखने के लिए काफी संख्या में परिजन अस्पताल में मौजूद रहते हैं. जिसपर रोक लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विजिटर्स के लिए चार-पांच दिनों का पास जारी किया जाएगा. जिससे लोगों की अनावश्यक भीड़ को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि अस्पताल की खराब लिफ्ट को ठीक करा दिया गया है. साथ ही अस्पताल में व्याप्त संसाधनों की कमी का आंकलन कर उसे दूर किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने भवन निर्माण कार्य को भी देखा. गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर संवेदक को सुधार करने तथा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को इसकी मोनिटरिंग करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एडीएम नंद किशोर लाल भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-two-youths-who-survived-mob-lynching-police-said-action-will-be-taken-against-the-company/">आदित्यपुर

: मॉब लिंचिंग होने से बचे दो युवक, पुलिस ने कहा- कम्पनी के विरुद्ध होगी कार्रवाई
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp