Search

जमशेदपुर : साकची में नशेड़ी ने युवक पर किया ब्लेड से हमला, गंभीर

Jamshedpur :  साकची थाना क्षेत्र के संजय मार्केट के पास एक नशेड़ी ने आफताब नामक युवक पर शनिवार को ब्लेड से हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद वहां के दुकानदारों ने ही नशेड़ी को खदेड़कर किसी तरह से धर-दबोचा और उसकी पिटाई करने के बाद साकची पुलिस को सौंप दिया. वहीं जख्मी आफताब को इलाज के लिये पुलिस एमजीएम अस्पताल लेकर गयी थी, लेकिन दुकानदार उसे बाद में टीएमएच लेकर गये. इसे भी पढ़ें:चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-crpf-launched-civic-action-program-in-remote-villages-of-tonto-block/">चाईबासा:

टोन्टो प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में सीआरपीएफ ने चलाया सिविक एक्सन प्रोग्राम

दुकान का कर्मचारी है आफताब

आफताब के बारे में बताया गया कि वह संजय मार्केट के ही एक दुकान में काम करता है. इस बीच ही नशेड़ी दुकान में घुस गया था. आफताब ने जब उसे मना किया, तब उसने ब्लेड से गले पर वार कर दिया. घटना में वह मूर्छित होकर गिर गया था. इस बीच दुकानदारों ने उसे संभाला और नशेड़ी की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद साकची पुलिस को घटना की जानकारी देकर नशेड़ी को सुपुर्द कर दिया गया. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-by-becoming-an-armyman-and-giving-job-advertisement-cyber-miscreants-blew-rs-16098/">जमशेदपुर

: आर्मीमैन बनकर और नौकरी का विज्ञापन देकर साइबर बदमाशों ने उड़ाये 16098 रुपये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp