टोन्टो प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में सीआरपीएफ ने चलाया सिविक एक्सन प्रोग्राम
दुकान का कर्मचारी है आफताब
आफताब के बारे में बताया गया कि वह संजय मार्केट के ही एक दुकान में काम करता है. इस बीच ही नशेड़ी दुकान में घुस गया था. आफताब ने जब उसे मना किया, तब उसने ब्लेड से गले पर वार कर दिया. घटना में वह मूर्छित होकर गिर गया था. इस बीच दुकानदारों ने उसे संभाला और नशेड़ी की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद साकची पुलिस को घटना की जानकारी देकर नशेड़ी को सुपुर्द कर दिया गया. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-by-becoming-an-armyman-and-giving-job-advertisement-cyber-miscreants-blew-rs-16098/">जमशेदपुर: आर्मीमैन बनकर और नौकरी का विज्ञापन देकर साइबर बदमाशों ने उड़ाये 16098 रुपये [wpse_comments_template]

Leave a Comment