alt="" width="486" height="324" /> उद्घाटन करके सांसद व अन्य अतिथि.[/caption] इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/illegal-mining-3-in-east-singhbhum-district-social-organizations-and-political-parties-protest-against-illegal-mining/">पूर्वी
सिंहभूम जिले में अवैध माइनिंग-3: अवैध खनन पर सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने जताया विरोध
ट्रॉफिक की समस्या कम हो जायेगी : सांसद
मौके पर आयोजित समारोह में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सेंकेंड इंट्री गेट और फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन होते ही टाटानगर स्टेशन पर ट्रॉफिक की समस्यायें कम हो जायेगी. इस मांग को रेल जीएम स्तर तक पहले उठाने का काम किया गया था. इसके बाद ही यह संभव हो सका है. सांसद ने बागबेड़ा वायरलेस मैदान में वाकिंग ट्रैक बनाने, शिशु विद्या मंदिर को रेलवे की ओर से एनओसी देने की भी मांग की. सेकेंड इंट्री गेट के लिये रेल मंडल के सभी रेल अधिकारियों की सराहना की.यात्री सुविधाओं में जुड़ गया है एक नया अध्याय : डीआरएम
रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि सेकेंड इंट्री गेट का उद्घाटन होने के साथ ही रेल यात्रियों की सुविधा में एक नया अध्याय जुड़ गया है. इसका लाभ बर्मामाइंस की तरफ से ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को मिलेगा. समय की भी बचत होगी. आने वाले दिनों में यहां पर कैटरिंग और वेटिंग रूम की भी सुविधा रेल यात्रियों को दी जायेगी. पार्किंग की भी सुविधा यात्रियों को दी जायेगी. [caption id="attachment_255285" align="aligncenter" width="500"]alt="" width="500" height="333" /> सेंकेंड इंट्री के लिये बनाया गया मॉडल.[/caption]
18 अक्तूबर 2018 को हुआ था शिलान्यास : मनीष पाठक
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये कहा कि फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास 18 अक्तूबर 2018 को किया गया था. सेकेंड इंट्री की मांग काफी पुरानी थी, जिसे रेलवे की ओर से पूरा कर दिया गया है. आने वाले दिनों में भी टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को और सुविधायें दी जायेगी. कार्यक्रम की शुरूआत में सभी अतिथियों का स्वागत डीआरएम ने शॉल ओढ़ाकर किया.मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से रेलवे मेंस कांग्रेस के शशि मिश्रा, टाटानगर के सीटीआइ मलय मल्लिक, शिव कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, चितरंजन वर्मा, संजय सिंह, त्रिदिव चट्टराज, सतवीर सिंह सोमू, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, गणेश विश्वकर्मा, एके राय के अलावा बड़ी संख्या में रेल अधिकारी भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : यूक्रेन">https://lagatar.in/tushar-of-hazaribagh-is-trapped-in-ukraine-seeking-help-from-the-government/">यूक्रेनमें फंसे हैं हजारीबाग के तुषार, सरकार से मदद की गुहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment