- केंद्रीय बजट की बारीकियों से प्रबुद्धजनों को कराया अवगत
Jamshedpur (Sunil Pandey) : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को केंद्रीय बजट-2024 पर शहर के प्रबुद्धजनों को संबोधित किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रयासरत हैं. निर्मला सीतारामण की ओर से पेश किये गये बजट में उसी तरह प्रावधान किए गए हैं. जिससे विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए महिला, युवा, किसान और गरीब का विकास हो सके. कहा कि समाज और देश का विकास करना है तो अंतिम पंक्ति का उदय करना होगा. फिर चाहे वो अन्तोदय परिवार का हो, समाज का हो, जिले का हो या फिर देश का हो. विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि वे लोग 40 करोड़ लोगों को सालाना 1 लाख रुपए देने का वादा करते हैं. जबकि देश का कुल बजट ही 48 लाख करोड़ रुपए का है. ऐसे में यह कैसे संभव है. झूठा आश्वासन से बेहतर है. जनता के हित में कार्य करना. रक्षा मंत्रालय को करीब 6.22 लाख करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है जो अन्य सभी मंत्रालयों की तुलना में सबसे अधिक है. बजट में पूंजीगत खर्च के लिए करीब 172000 करोड़ रुपये का आवंटन निर्धारित हुआ है. इसमें से 105518 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वदेशी रक्षा कंपनियों से रक्षा उत्पादों की खरीद पर खर्च की जाएगी. उन्होंने कहा कि बजट में सेना को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कई प्रावधान किये गए हैं. परिचर्चा को सांसद बिद्युत बरण महतो, जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : Rairangpur : जल निकासी नहीं होने से एनएच की स्थिति खराब
Leave a Reply