Search

Jamshedpur : स्थानीयता के मुद्दे पर आंदोलन करेगी भारतीय आजाद सेना

Jamshedpur (Sunil Pandey) : भारतीय आजाद सेना की बैठक जिलाध्यक्ष रामबचन की अध्यक्षता में गितिलता में हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय महासचिव संतोष कुमार उपस्थित थे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय आजाद सेना पार्टी के गठन का उद्देश्य अन्य पार्टियों से भिन्न है. हमारा उद्देश्य एक समान शिक्षा नीति लागू करने, समान स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने जैसे नेक सोच से जुड़ा हुआ है. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-dog-terror-in-mango-demand-for-action-from-deputy-commissioner/">Jamshedpur

: मानगो में कुत्तों का आतंक, उपायुक्त से कार्रवाई की मांग
वक्ताओं ने यह भी कहा मालिकाना हक, जल जंगल जमीन और 1932 खतियान आधारित नीति की आवाज उठाने वाले लोग स्वयं इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं. भारतीय आजाद सेना का स्पष्ट कहना है कि लोगों को आज भी आवासीय व जाति प्रमाणपत्र बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी ने सरकार से अलग झारखंड राज्य के गठन से पूर्व यहां रहने वाले सभी लोगों को स्थानीयता का दर्जा देने की मांग की. बैठक में श्रवण कुमार, सदन ठाकुर, सुमन मुखी, मो.हमिद, बाबी सिंह, मोटू सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :  Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-government-should-extend-the-date-chief-minister-mainiyan-samman-yojana-vrindavan/">Kiriburu

:  मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तिथि सरकार बढ़ाए – वृंदावन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp