Search

जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोबो में किया शौचालय का निर्माण

  Jamshedpur : उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोबो में इनर व्हील क्लब जमशेदपुर जेस्ट ने दो शौचालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर इनर व्हील क्लब जमशेदपुर जेस्ट की अध्यक्ष प्रीति खरे ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोबो के छात्रों की परेशानी के देखते हुए विद्यालय में सभी सुविधाओं से युक्त दो शौचालय का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि डोबो स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जर्जर अवस्था में एक शौचालय है, जिससे छात्रों को काफी परेशानी होती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-forest-department-will-achieve-the-target-of-zero-carbon-by-the-year-2070/">जमशेदपुर

: वर्ष 2070 तक कार्बन जीरो का लक्ष्य प्राप्त करेगा वन विभाग
क्लब द्वारा स्कूल में शौचालय निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. इनर व्हील क्लब जमशेदपुर जेस्ट द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत दो शौचालय का निर्माण कराया गया. इनर व्हील क्लब लगातार जनहित से जुड़े कार्य करती है. मौके पर पूनम ठाकुर, संगीता, रश्मि, विनिता, स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, स्कूल संचालन समिति के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp