Search

जमशेदपुर : अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्देश, विभिन्न थानों में दर्ज कराया 44 एफआईआर

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ निरंतर अभियान चलाने का निर्देश उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने दिया. दोनों अधिकारी गुरूवार की शाम जिला मुख्यालय में खनन टास्क फोर्स की बैठक कर रहे थे. बैठक में मौजूद टास्क फोर्स में शामिल अधिकारियों को कार्रवाई तेज करते हुए अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बिगत दो माह में टास्क फोर्स की ओर से निरंतर छापेमारी एवं वाहनों की जब्ती के साथ-साथ जिले के विभिन्न थानों में 44 प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. जिसमें 25 प्राथमिकी जुलाई माह में दर्ज हुई. उपायुक्त विजया जाधव एवं एसएसपी ने जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर अबतक की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-desi-katta-was-given-by-subhash-pramanik-to-kill-akash-gop/">आदित्यपुर

: आकाश गोप को मारने के लिए देसी कट्टा सुभाष प्रमाणिक ने दिया था

 विभिन्न थानों में 44 एफआईआर दर्ज कराए गए

समीक्षा के दौरान टास्क फोर्स में शामिल अंचलाधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है अंचल अधिकारी मानगो ने बताया कि उनके द्वारा पांच रेड एवं ती प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. इसके अलावे  पोटका थाने में पांच, बहरागोड़ा में चार, बोड़ाम थाने में दो, धालभूमगढ़ में तीन, चाकुलिया में एक, पटमदा थाने में तीन, घाटशिला में दो एवं जमशेदपुर सदर अंचल अधिकारी ने दो प्राथमिकी दर्ज करवायी है. वहीं पिछले महीने खनन विभाग द्वारा 10 प्राथमिकी  तथा अंचल अधिकारियों द्वारा 09 FIR दर्ज कराये गए थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-van-driver-convicted-for-molesting-schoolgirl/">जमशेदपुर:

स्कूली छात्रा से छेड़खानी में वैन चालक दोषी करार

बोर्डर एरिया में निगरानी बढ़ाने का निर्देश

समीक्षा के दौरान उपायुक्त विजया जाधव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चेकनाकाओं पर विशेष निगरानी रखें, बिना वैध कागजात के खनिजों के अवैध परिवहन करने वाले वाहन संचालकों पर प्रभावी कार्रवाई करें. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्वी सिंहभूम जिले से सटे सभी जिलों के अलावे पश्चिम बंगाल एवं ओड़िशा के जिलों के संबंधित पदाधिकारियों के साथ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें. उन्होंने इंटेलिजेंस नेटवर्क को भी मजबूत करने की बात कही. साथ ही पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों की भी अनिवार्य रूप से तैनाती के निर्देश दिए. इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, प्रखंडों के अंचलाधिकरियों व थानेदारों से कहा गया कि वे आपस में समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी करें. जिससे अवैध कारोबार पर रोक लगायी जा सके. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-evening-program-in-the-name-of-rajesh-khanna-on-23rd-july/">जमशेदपुर

: एक शाम राजेश खन्ना के नाम कार्यक्रम 23 जुलाई को

 एफआईआर नहीं करने वाले थानेदारों पर होगी कार्रवाई- एसएसपी

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि आपसी समन्वय में कोई कमी नहीं रखें, सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से अवैध खनिज का उत्खनन एवं परिवहन को रोकना है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्रवाई के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध रहेंगे. किसी थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज करने में भी अगर शिथिलता बरती जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इसकी तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें. अवैध भंडारण के विरूद्ध की गई कार्रवाई में जब्त खनिजों को लेकर उन्होंने कहा कि जिम्मेनामा दिए जाने के बावजूद समय-समय पर उसकी जांच करने के लिए कहा. साथ ही निर्देश दिया कि ट्रैक्टर से अवैध परिवहन पकड़ा जाता है तो ट्रॉली और इंजन पर अलग-अलग एफआईआर करें ताकि कोर्ट में केस मजबूत रहे अनुसंधान में लापरवाही से दोषी को फायदा मिल सकता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-for-stealing-in-bistupur/">जमशेदपुर:

बिष्टुपुर में चोरी करते दो गिरफ्तार

अवैध ईंट भट्टे एवं क्रशर जमींदोज करें

हाल की वाहनों से कुचले जाने की घटनाओं को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि बिना जोखिम लिए बैरियर के साथ चेकिंग करें. साथ ही ईंट भट्ठों के अवैध संचालन पर कार्रवाई तथा अवैध क्रशर को जमींदोज करें. इस कार्रवाई में वन क्षेत्र पदाधिकारी को शामिल करते हुए उन्होंने कहा कि वन्य क्षेत्र में की गई कार्रवाई से टास्क फोर्स को अवगत कराएं. साथ ही अवैध तरीके से बालू का उठाव के विरुद्ध भी नियमित जांच अभियान चलाये. बैठक एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, डीसीएलआर रवीन्द्र गगरई, जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा समेत सभी अंचल अधिकारी आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-the-joy-of-draupadi-murmu-becoming-the-president-bjp-members-expressed-happiness-by-distributing-laddus-in-the-mps-office/">जमशेदपुर

: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने की खुशी में सांसद कार्यालय में लड्डू बांटकर भाजपाईयों ने जतायी खुशी
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp