Search

जमशेदपुर: इंटरमीडिएट शिक्षक संघ ने जैक अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र, मिला आश्‍वासन

 Jamshedpur: अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने आज शुक्रवार को जैक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो से मिलकर उन्‍हें मांग पत्र सौंपा. इस संबंध में संघ के प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय ने बताया कि शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाने, नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष 20% की बढ़ोतरी करने संबंधी मांग की गई है. डॉ. महतो ने उन्‍हें आश्वस्त किया कि बोर्ड के गठन के साथ ही संघ की मांगों पर अवश्य विचार किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: होमगार्ड">https://lagatar.in/home-guard-reinstatement-case-chief-minister-said-in-the-last-phase-of-investigation-process-appointment-letters-to-successful-candidates-as-soon-as-possible/">होमगार्ड

बहाली मामला : मुख्यमंत्री ने कहा- जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में, सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र यथा शीघ्र

आठ महीने से नहीं मिला है वेतन

संघ के महासचिव ने बताया की जैक के उपाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह ने भी संघ की मांग को उचित ठहराया. उल्लेखनीय है की कोल्हान के कई कॉलेज के इंटरमीडिएट के शिक्षकों को आठ महीने से वेतन नहीं मिला है. अध्यक्ष के नहीं रहने से आदेश पारित नहीं हो पाया था. अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है की 2 फरवरी तक सभी बकाए के भुगतान की स्वीकृत प्रदान कर दी जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव नवनीत सिंह व अवध बिहारी पुराण भी शामिल थे. इसे भी पढ़ें: पत्नी">https://lagatar.in/high-court-refuses-to-grant-bail-to-husband-who-threw-naked-body-by-slitting-his-wifes-throat/">पत्नी

का गला काटकर नग्न शव फेंकने वाले पति को जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp