बहाली मामला : मुख्यमंत्री ने कहा- जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में, सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र यथा शीघ्र
आठ महीने से नहीं मिला है वेतन
संघ के महासचिव ने बताया की जैक के उपाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह ने भी संघ की मांग को उचित ठहराया. उल्लेखनीय है की कोल्हान के कई कॉलेज के इंटरमीडिएट के शिक्षकों को आठ महीने से वेतन नहीं मिला है. अध्यक्ष के नहीं रहने से आदेश पारित नहीं हो पाया था. अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है की 2 फरवरी तक सभी बकाए के भुगतान की स्वीकृत प्रदान कर दी जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव नवनीत सिंह व अवध बिहारी पुराण भी शामिल थे. इसे भी पढ़ें: पत्नी">https://lagatar.in/high-court-refuses-to-grant-bail-to-husband-who-threw-naked-body-by-slitting-his-wifes-throat/">पत्नीका गला काटकर नग्न शव फेंकने वाले पति को जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment