Search

जमशेदपुर : कदमा में दो गुटों में विवाद के बाद इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू

Jamsedpur :  जिले के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 में रविवार रात दो गुटों में विवाद हो गया था. जिसके बाद जमशेदपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. ताकि शहर में किसी तरह के भड़काऊ पोस्ट को शेयर नहीं किया जा सके और ना ही किसी तरह का वीडियो वायरल किया जा सके. सभी ऑपरेटरों ने देर रात ही उपभोगताओं को मैसेज कर इसकी जानकारी दे दी थी. साथ ही शहर में धारा 144 लागू है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी है. (पढ़ें, महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-stormy-wind-rain-wreaks-havoc-7-devotees-killed-33-injured-due-to-collapse-of-temple-shed/">महाराष्ट्र

: तूफानी हवा-बारिश का कहर, मंदिर का शेड टूटने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, 33 घायल)

भाजपा नेता अभय सिंह हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

विवाद के बाद सोमवार सुबह पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अभय सिंह से बिष्टुपुर थाना में पूछताछ कर रही है. अभय सिंह के भाई निर्भय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सिटी एसपी, डीएसपी और अन्य पुलिस बल सुबह करीब 5 बजे अभय सिंह के घर पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर चली गयी. उन्हें किस मामले में हिरासत में लिया गया है इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-situation-normal-in-kadma-after-three-hours-dc-and-ssp-took-charge-60-arrested-so-far/">जमशेदपुर

: कदमा में तीन घंटे बाद स्थिति सामान्य, डीसी और एसएसपी ने मोर्चा संभाला, अब तक 60 गिरफ्तार

झंडे से छेड़छाड़ के बाद हुई थी दो गुटों में विवाद 

कदमा में शनिवार को झंडे से छेड़छाड़ के बाद रविवार को दो गुटों में झड़प हो गयी थी. इस दौरान उपद्रवियों ने पथराव, आगजनी और हवाई फायरिंग की थी. उपद्रवियों ने रूक-रूक कर पुलिस पर भी पथराव किया था. इस घटना में डीएसपी कमल किशोर समेत दर्जन भर जवान घायल हो गये थे.  माहौल बिगाड़ने के बाद प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी.  मामले को नियंत्रण में करने के बाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद करने का फैसला लिया. इसे भी पढ़ें : हैदराबाद">https://lagatar.in/hyderabad-beat-punjab-dhawan-on-peak/">हैदराबाद

ने पंजाब को 8 विकेट से हराया, ‘शिखर’ पर धवन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp