Search

जमशेदपुर : एक जुलाई से पुनः टाटा से चलेगी जम्मूतवी ट्रेन, सांसद ने जतायी खुशी

Jamshedpur : टाटा जम्मूतवी ट्रेन (18101/18102) एक जुलाई से फिर से टाटानगर से खुलेगी इसकी घोषणा रेलवे बोर्ड ने की. रेलवे बोर्ड की घोषणा के बाद सांसद विद्युत वरण महतो प्रसन्नता व्यक्त की. सांसद ने कहा कि उक्त ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कराने के लिए वे कई दफे रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड एवं दपूरे रेलवे के अधिकारियों से मिल चुके हैं. विगत बजट सत्र के दौरान उन्होंने इस मामले को प्रमुखता और गंभीरता से रेल मंत्री के समक्ष रखा था. इतना ही नहीं इस बात को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से भी वस्तु स्थिति को स्पष्ट कर रेलवे बोर्ड को अग्रसारित करने के लिए कहा था. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-24-families-of-housing-colony-forced-to-live-under-open-sky-for-two-days/">धनबाद

: दो दिन से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हाउस‍िंग कॉलोनी के 24 परिवार

ट्रेन बंद होने से यात्रियों को हो रही थी परेशानी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/MP-VIDYUTVARAN-MAHATO-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> टाटा-जम्मूतवी ट्रेन के बंद होने से उक्त ट्रेन में सफर करने वालों को काफी परेशानी होती थी. खासकर सिख समाज के लोगों को जिन्हें बराबर पंजाब, लुधियाना वगैरह जगहों पर जाने में कठिनाई होती थी. सांसद ने बताया कि बजट सत्र के दौरान ही उन्होंने इस संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से वार्ता की थी. चेयरमैन ने जल्द इस संबंध में उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया था. सांसद ने रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड, दपूरे रेलवे एवं उन तामाम अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. जिनके प्रयास से ट्रेन का पुनः परिचालन होने जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-faces-of-children-blossomed-after-getting-food-and-new-clothes/">जमशेदपुर

: खाने-पीने की चीजों व नए कपड़े पाकर खिले बच्चों के चेहरे

टाटानगर स्टेशन पर बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं

सांसद ने बताया कि टाटानगर स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन बढ़ने के साथ ही यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी. इस संबंध में रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ कई बार पत्राचार किया गया है. सभी ने सुविधाओं में बढ़ोतरी का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी मानसून सत्र में भी रेलवे संबंधी जनहित से जुड़े मुद्दों को वे गंभीरता से उठाएंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp