Jamshedpur ( Sunil Pandey) : मणिपुर में चल रहे जातीय हिंसा के बीच महिलाओं से बर्बरता के खिलाफ झारखंड जानतांत्रिक महासभा ने गुरुवार को तिलका माझी चौक, डिमना में मणिपुर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी की. महासभा दीपक रंजीत ने कहा कि मणिपुर में कुकी आदिवासी ईसाई समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने कराया गया. उनके साथ सामूहिक दुर्व्यवहार के साथ ही बलात्कार किया गया. दोषियों पर कार्रवाई की बजाय राज्य सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है. वहीं प्रधानमंत्री इस मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं. मौके पर मुख्यरूप से सुनील हेम्ब्रम, सागर पाल, छोटू सोरेन, राखाल, रामेश्वर माहली, चमन सिंह, सोनू सिंह, सुनील रजक, विनय नरेश मुर्मू, अंकुर कुड़मी, डॉ राम कविन्द्र, प्रहलाद महतो, बादल धोरा आदि लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jmm-burnt-effigy-of-modi-government-at-sakchi-roundabout-against-manipur-incident/">जमशेदपुर
: मणिपुर की घटना के खिलाफ झामुमो ने साकची गोलचक्कर पर फूंका मोदी सरकार का पुतला [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : मणिपुर में हुई घटना पर झारखंड जानतांत्रिक महासभा ने जताया विरोध

Leave a Comment