Search

जमशेदपुर : जेएनएसी ने धातकीडीह में एक भवन किया सील, छह के काटे बिजली-पानी कनेक्शन

Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने शनिवार को भी नक्शा विचलन व अवैध भूमि पर निर्मित भवनों पर कार्रवाई जारी रखी. शनिवार को धातकीडीह में एक अवैध भवन की निचली मंजिल को सील किया गया, जबकि 6 अवैध इमारतों में बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया. इस तरह शनिवार को जेएनएसी ने कुल 7 भवनों पर कार्रवाई की है. जो बिल्डिंग सील की गई है वह गोदाम एरिया में होल्डिंग संख्या जीरो पर बन रही है. इसके मालिक मोहम्मद याकूब हैं. बिल्डिंग में चल रहे निर्माण कार्य को बंद कर भवन को सील कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-celebrations-in-hindi-department-on-receiving-the-booker-prize-for-gitanjalis-novel-rat-samadhi/">कोल्हान

विश्वविद्यालय:  गीतांजलि के उपन्यास ‘रेत समाधि’ को बुकर पुरस्कार मिलने पर हिंदी विभाग में हर्ष समारोह

सोनारी में बिना नक्शा के बन रही थी इमारत

सोनारी में डी ब्लॉक में होल्डिंग संख्या सी 320 पर बिना नक्शा के इमारत बनाई जा रही थी. जेएनएसी के कर्मचारियों ने इस इमारत का बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया है. इसके अलावा सोनारी में होल्डिंग संख्या C-157 नया लाइन में बन रही 4 मंजिला इमारत की ऊपर की दो मंजिल नक्शा विचलन कर बनाई गई थी. इस इमारत के ऊपर की दो मंजिल का बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया गया है. इस इमारत का ग्राउंड फ्लोर प्लस दो मंजिला का नक्शा पास है. इसी तरह सोनारी में होल्डिंग संख्या 150 बी ब्लॉक पर बनी दो मंजिला इमारत का भी पानी का कनेक्शन काटा गया. सोनारी में ही होल्डिंग संख्या सी 242 बी ब्लॉक पर बनी एक मंजिला अवैध इमारत का बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया गया है. सोनारी में ही सी 93 बी ब्लॉक पर बनी इमारत के नक्शा विचलित वाले अंश में बिजली-पानी का कनेक्शन काटा गया. सोनारी में ही होल्डिंग संख्या 19 पर बनी 4 मंजिला इमारत का बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया गया. यहां नक्शा विचलन कर अवैध निर्माण तेजी से किया जा रहा था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-by-breaking-the-lock-of-foreign-liquor-shop-near-golmuri-howrah-bridge/">जमशेदपुर

: गोलमुरी हावड़ा ब्रिज के पास विदेशी शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी

हालात हैं नियंत्रण से बाहर

जमशेदपुर में अवैध निर्माण को लेकर हालात नियंत्रण से बाहर हैं. किसी को जेएनएसी का कोई खौफ नहीं है. कोई बिल्डर कानून से नहीं डरता. इसी के चलते बर्मामाइंस में सरकारी जमीन पर कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की पूरी बिल्डिंग खड़ी कर दी गई और जेएनएसी को इसकी हवा तक नहीं लगी. सोनारी में भी शनिवार को जब जेएनएसी की टीम पहुंची तो वहां होल्डिंग संख्या सी 320 पर बिना नक्शा के मकान बनाया जा रहा था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp