Search

जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज में रुसा बीओजी एवं पीएमयू की संयुक्त बैठक संपन्न

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स एवं प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट की संयुक्त बैठक हुई. इस मौके पर डॉ अशोक कुमार झा ने सभी का स्वागत किया एवं कॉलेज में किए जा रहे कार्यों की संक्षेप में जानकारी दी. वहीं अभियंता ने विस्तार से डीपीआर के बारे में बताया कि नौ आइटम में कार्य होना है. जिसमें छः कार्य शुरू करने की अनुमति दी गई है. जिसमें बाउंड्री वाला ऊंचा करने, साइकल स्टैंड, तीन कमरे का निर्माण, हेल्प डेस्क, ओपन स्टेज एवं गार्डन बनाना शामिल है. तीन कार्य जिसमें फुटबॉल मैदान, बास्केटबाल, वॉलीबाल का डीपीआर पर सदस्यों ने आपत्ति दर्ज की क्योंकि उसमें पूर्णता नहीं थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-worship-of-maa-sambaleshwari-performed-on-nuakhai-festival-in-bhalubasa/">जमशेदपुर

: भालुबासा में नुआखाई पर्व पर की गई मां संबलेश्वरी की पूजा अर्चना

रुसा के तहत खरीदे गए समानों का किया अवलोकन

सदस्यों ने सुसज्जित मैदान के लिए डीपीआर में संशोधन करने पर सहमति प्रदान की. सदस्यों ने रुसा के तहत खरीदे गए समानों का अवलोकन किया एवं प्रक्रिया अनुरूप जेम पोर्टल से खरीद पर अपनी सहमति प्रदान की. अन्य बचे हुए आवश्यक खरीदारी के लिए सहमति व्यक्त की. पूर्व की अनुशंसा का अनुमोदन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से बिमल जलान, अध्यक्ष एलुमनाई, हसन इमाम मल्लिक सदस्य बी ओ जी, उज्ज्वल नाग, सहायक अभियंता रांची, प्रो विनय कुमार गुप्ता, रुसा नोडल ऑफिसर, डॉ संचिता भुई सेन, डॉ मौसमी पॉल, डॉ विजय प्रकाश, प्रो बिनोद कुमार, प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद, प्रो अरविंद प्रसाद पंडित, प्रो संतोष राम, सौरभ वर्मा, मिहिर डे सहित सदस्य उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-us-professor-ram-narayanan-attended-jmas-online-seminar/">जमशेदपुर

: जेएमए की ऑनलाइन संगोष्ठी में शामिल हुए अमेरिका के प्रोफेसर राम नारायणन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp