Search

जमशेदपुर : फेसबुक पर पोस्ट सूचना को भी गंभीरता से ले रही जुगसलाई नगरपालिका

Jamshedpur (Ashok Kumar) : जुगसलाई नगरपालिका की ओर से पहले प्रदीप मिश्रा चौक तक ही साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाता था, लेकिन अब इसकी जवाबदेही स्टेशन आउट गेट तक बढ़ गयी है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव ने गुरुवार को स्टेशन गोलचक्कर पर स्थित मंदिर के पास सड़क किनारे लगी गंदगी के अंबार को फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस पोस्ट के कुछ मिनट के बाद ही नगरपालिक के अधिकारी सतर्क हुये और वहां पर साफ-सफाई करायी. [caption id="attachment_407671" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-02-at-11.49.14.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> सफाई के पहले की ली गयी तस्वीर.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-three-arrested-including-sonar-for-buying-stolen-gold/">जमशेदपुर

: चोरी का सोना खरीदने में सोनार समेत तीन गिरफ्तार

स्थानीय दुकानदारों ने कार्य को सहारा

जुगसलाई नगरपालिका की ओर से बेहतर पहल किये जाने पर अब लोग उनकी सराहना भी कर रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यहां पर टेंपो स्टैंड बना हुआ है और बराबर ही गंदगी का अंबार पहले लगा रहता था, लेकिन अब नगरपालिक के प्रयास से परिवर्तन आया है. इस सुविधा को आगे से भी बहाल रखने की मांग स्थानीय दुकानदारों ने की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-instructed-to-expedite-the-execution-of-auction-letter-promises/">जमशेदपुर

: डीसी ने नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp