Search

जमशेदपुर : लोयला स्कूल के ज्योति क्लब ने अभियान चला कर इकट्ठा किये 10 हजार से अधिक प्लास्टिक बोतल

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के लोयला स्कूल के ज्योति क्लब ने स्कूल परिसर में प्लास्टिक बोतल अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान चार दिनों में छात्रों द्वारा 10 हजार से अधिक प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा किया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्लास्टिक की बोतलें इकट्ठा करके पर्यावरण को साफ करने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना था. लोयोला स्कूल के कक्षा 6बी ने 1,200 से अधिक बोतलों के साथ सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके बाद कक्षा 8डी थी, जिसने 900 बोतलों का योगदान दिया, और कक्षा 7ए, जिसने 752 बोतलों का योगदान दिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Loyola-3A.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/tabrez-mob-lynching-case-10-years-imprisonment-for-the-killers/">BREAKING:

तबरेज मॉब लिंचिंग केस: हत्यारों को 10 साल की सजा
ये प्लास्टिक की बोतलें ‘स्वच्छता पुकारे’ नामक एक गैर सरकारी संगठन को दी जाएगी. यह संस्था प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल करके टिकाऊ कपड़े बनाने में माहिर है. एकत्र की गई बोतलों का उपयोग टी-शर्ट का निर्माण प्रक्रिया में किया जाएगा, जिससे कचरे को एक मूल्यवान संसाधन में बदल दिया जाएगा. इस प्लास्टिक बोतल अभियान की शुरुआत और नेतृत्व कक्षा 12 के छात्र खिरोद मिश्रा और कक्षा 11 के छात्र आर्यन मिश्रा ने किया. उनके प्रयासों को ज्योति मॉडरेटर एंथोनी रोड्रिग्स, वाइस प्रिंसिपल जयंती शेषाद्री और प्रिंसिपल फादर विंसेंट विनोद फर्नांडीस ने सहयोग किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp