: प्रखंड मुख्यालय में खुला सांसद का कार्यालय, जन समस्याओं के समाधान में आएगी तेजी
समाज में फैले द्वेष से सामूहिकता में आयी है कमी
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि करमा पूजा एकता और भाईचारगी के साथ जीवन जीने की सीख देता है. सभी वर्गों को मिलजुल कर अपनी-अपनी संस्कृति, संस्कारों को अक्षुण रखने का संदेश देता है. वर्तमान परिपेक्ष्य में करमा पर्व की महत्ता ज्यादा है. आज समाज में द्वेष काफी बढ़ गया है. सामूहिकता का भाव घटता जा रहा है. समाज की चिंता के बजाय खुद की तरक्की व आयोजन हावी है. इसका समाज में नकारात्मक भाव पैदा हो रहा है. समाज के बुद्धिजीवियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. हमारी संस्कृति कैसे पल्लवति हो इसका भी ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने करमा पूजा पर सामूहिकता, सौहार्द्र और समाज हित को सर्वोपरी रखकर जीवन जीने का संकल्प लेने का अनुरोध किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-us-professor-ram-narayanan-attended-jmas-online-seminar/">जमशेदपुर: जेएमए की ऑनलाइन संगोष्ठी में शामिल हुए अमेरिका के प्रोफेसर राम नारायणन [wpse_comments_template]

Leave a Comment