Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो
गया. यूनियन के उप चुनाव में चुनाव क्षेत्र संख्या 38 से शैलेंद्र कुमार सिंह और आरपी सिंह और चुनाव क्षेत्र संख्या 45 से अमित कुमार एवं कुमार आनंद ने अपना नाम वापस ले
लिया. इसके बाद चुनाव क्षेत्र संख्या 38 से अपर्णा भद्रा एवं चुनाव क्षेत्र संख्या 45 से मनोज कुमार सिन्हा निर्विरोध चुनाव जीत
गए. इस उप चुनाव में कौन चुनाव अधिकारी एवं सहायक चुनाव अधिकारी
थे. इसकी सूचना यूनियन द्वारा सार्वजनिक नहीं की
गई. ना ही उप चुनाव की पूरी प्रक्रिया, जिसमें नामांकन पत्र वितरण के पूर्व जानकारी संबंधित चुनाव क्षेत्र से
जुड़े लोगों को दी
गई. नाम नहीं छापने की शर्त पर चुनाव क्षेत्र संख्या 45 से
जुड़े एक कर्मचारी ने बताया कि नामांकन पत्र वितरण,
नामाकंन करने की अंतिम तिथि और नाम वापसी से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई, जैसा की यूनियन चुनाव में होता
है. चुनाव कराने वाले चुनाव अधिकारी के संबंध में भी कोई सूचना प्रकाशित नहीं की गई, ताकि यूनियन के उप चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा
सके. उन्होंने कहा कि उप चुनाव से संबंधित जानकारी होने पर मैं भी चुनाव में भाग
लेता. अखबारों में छपी खबर से जानकारी मिली कि नामांकन पत्र का वितरण हो गया
है. ऐसा लगता है कि यूनियन के पदाधिकारी द्वारा पहले से ही
स्क्रिप्ट तैयार किया गया
था. केवल उसके आधार पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी की
गई. वहीं मीडिया में यूनियन के उप चुनाव से संबंधित पूरी प्रक्रिया की जानकारी चुनाव से पूर्व नहीं दी
गई. इस संबंध में यूनियन के प्रवक्ता से संवाददाता ने जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जैसे प्रक्रिया पूरी होगी, उसकी जानकारी दी
जाएगी. इसे भी पढ़ें : जॉर्जिया">https://lagatar.in/a-georgia-grand-jury-indicted-donald-trump-on-fraud-felony/">जॉर्जिया
की ग्रैंड जूरी ने डोनाल्ड ट्रंप को दोषी ठहराया, धोखाधड़ी, गुंडागर्दी का आरोप… सूचना पट्ट पर लगाई गई थी उप चुनाव से संबंधित नोटिस : आरके सिंह
[caption id="attachment_731229" align="alignnone" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/TMWU-RK-SINGH.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह.[/caption] टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ उप चुनाव कराया गया
है. उप चुनाव से संबंधित पूरी जानकारी यूनियन कार्यालय के सूचना पट्ट पर लगाई गई
थी. साथ ही उप चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी उप
श्रमायुक्त एवं प्लांट हेड को दी गई
थी. इसे भी पढ़ें : DGP">https://lagatar.in/dgp-hoisted-the-flag-at-jharkhand-police-headquarters/">DGP
ने झारखंड पुलिस मुख्यालय में झंडोतोलन किया, कहा- हमें अपने बलिदान पर हमेशा गर्व रहेगा अपने लोगों को यूनियन में लाने की साजिश : हर्षवर्द्धन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/HARSHVARDHAN-SINGH.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> टेल्को वर्कर्स यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य
हर्षवर्द्धन ने कहा कि ट्रेड यूनियन में उप चुनाव का कोई प्रावधान नहीं
है. किसी भी
कमिटी मेंबर का चुनाव पूरे कार्यकाल के लिए होता
है. कार्यकाल के बीच किसी
कमिटी मेंबर के निधन अथवा सेवानिवृत्त होने पर यूनियन की कार्यकारिणी की सहमति से यूनियन के महासचिव एवं अध्यक्ष नए
कमिटी मेंबर का मनोनयन शेष बचे कार्यकाल के लिए कर सकते
हैं. यूनियन के उप चुनाव की पूरी प्रक्रिया को देख कर यही लगता है कि यूनियन द्वारा कराया गया उप चुनाव छलावा मात्र
है. बल्कि उप चुनाव का उद्देश्य अपने चहेते लोगों को एन केन प्रकारेण यूनियन में शामिल करना था, ताकि उनके
क्रियाकलाप का कोई विरोध ना करे और वो अपनी मन की करते
रहे.
Leave a Comment