Search

जमशेदपुर: गोलमुरी से आर्मीमैन बनकर रेस्टूरेंट संचालक का अपहरण, 14 लाख रंगदारी लेकर छोड़ा

Ashok kumar

Jamshedpur :­­­­­ गोलमुरी गोल्फ मैदान मेन गेट के सामने से दो कार पर सवार होकर आये बदमाशों ने रेस्टूरेंट मालिक आकाश कुमार सिन्हा का अपहरण आर्मीमैन और विजिलेंस टीम बनकर कर लिया. अपहरण करने के बाद बदमाश आकाश को आदित्यपुर में लेकर गये और 14 लाख रुपये रंगदारी लेने के बाद सुरक्षित सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में पहुंचाकर छोड़ दिया. घटना भले ही फिल्मी कहानी जैसी है, लेकिन गोलमुरी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण करने और रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. इसे भी पढ़ें : आरबीआई">https://lagatar.in/revealed-by-rbi-report-the-number-of-fake-500-notes-in-the-market-increased-by-102/">आरबीआई

रिपोर्ट से खुलासा, बाजार में 500 के नकली नोटों की संख्या 102 फीसदी बढ़ी

दोपहर 12.30 बजे गोल्फ मैदान के पास से किया अपहरण

पुलिस का कहना है कि टेल्को के खड़ंगाझाड़ राधिकानगर के रहने वाले आकाश कुमार सिन्हा टेल्को में ही रेस्टूरेंट चलाते हैं. 27 मई को वे डीटीओ ऑफिस गये हुये थे. वहां से लौटते समय गोल्फ मैदान के पास दिन के 12.30 बजे उन्हें रोका गया. इसके बाद बोलेरो और डिजायर कार पर सवार होकर आर्मी के पोषाक में कुल 8 लोग उतरे और विजिलेंस जांच का मामला बताक उन्हें कार में बैठा लिया.

आंख पर पट्टी बांधकर ले गये आदित्यपुर

कार पर बैठाने के बाद बदमाशों ने उनके आंख पर काला पट्टी बांध दिया और आदित्यपुर लेकर चले गये. आदित्यपुर में उन्हें कहां पर रखा गया था उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. इस बीच उनसे बदमाशों ने 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. अन्यथा जान से मार देने की धमकी दी थी. धमकी मिलने के बाद आकाश ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से किसी तरह से उसी रात रुपये मांगे और 14 लाख रुपये की जुब्ली पार्क गेट पर डिलीवरी की.

दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे सिदगोड़ा में छोड़ा

नकद 14 लाख रुपये मिलने के बाद बदमाशों ने 28 मई की सुबह 8.30 बजे आकाश को सिदगोड़ा इलाके में सुरक्षित ले जाकर छोड़ दिया. इसके बाद मामला गोलमुरी थाने तक पहुंचा. पुलिस ने घटना की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है. घटना की कहानी के हिसाब से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है पुलिस

घटना की सच्चाई जानने और बदमाशों का पता लगाने के लिये गोलमुरी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसमें मुख्य रूप से गोलमुरी गोल्फ क्लब गेट, सिदगोड़ा, आदित्यपुर आदि जगहों पर लगाये गये सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस को लग रहा है कि अगर घटना में सच्चाई होगी, तो बदमाश जरूर पकड़े जायेंगे. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/jharkhand-news-smuggling-of-coal-in-ramgarh-report-sent-to-dgp/">रामगढ़

में हो रही कोयला की तस्करी, डीजीपी को भेजी गई रिपोर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp