Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज स्कूल में हुए एक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर की है. घटना के बाद सहकर्मियों ने उसे टीएमएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सहकर्मी शव को टीएमएच में ही छोड़कर भाग खड़े हुए. मृतक की पहचान नही हो पाई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पूर्व प्रेमिका ने की थी अंतरराष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत की हत्या, 11 मार्च से था लापता
बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को मजदूर स्कूल भवन में हुए पुट्टी में पानी डालने के लिए ऊपर गया था. इसी दौरान वह ऊपर से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हुई है. फिलहाल मृतक की पहचान नही हो पाई है.
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर प्रिंस खान ने सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को दी धमकी, ऑडियो वायरल