Jamshedpur : इंडियन पुलिस फाउंडेशन की ओर से स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर कराए गए सर्वे में शामिल जमशेदपुर के अधिवक्ता रवि कुमार को फाउंडेशन के सीईओ एन रामचंद्रन (रिटायर्ड आईपीएस) ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. दूसरी ओर अधिवक्ता रवि कुमार की इस उपलब्धि पर लॉयर्स डिफेंस ने जमशेदपुर पुराना कोर्ट बार भवन में उन्हें सम्मानित किया. लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अधिवक्ता रवि कुमार ने फाउंडेशन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत सर्वे पूरा कर अपनी रिपोर्ट समर्पित की.
प्रधानमंत्री ने 2014 में पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में इसकी घोषणा की थी
अधिवक्ता रवि कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में असम में राज्यों के पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों का कांफ्रेंस हुआ था. जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया था. उक्त कांफ्रेंस में उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग की परिकल्पना की थी. साथ ही इस दिशा में राज्यों से कदम उठाने के लिए कहा था. प्रधानमंत्री की उक्त सोच को आधार मानकर इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने सर्वे कराने का निर्णय लिया.
अधिवक्ता को प्रशस्ति पत्र मिलना सम्मानजनक
लॉयर्स डिफेंस के मिडिया प्रभारी अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि जमशेदपुर के अधिवक्ता की सर्वे रिपोर्ट को इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने अपने सर्वे में शामिल किया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. यह अधिवक्ताओं के लिए गर्व की बात है. अधिवक्ता रवि कुमार को सम्मानित करने वालों में अधिवक्ता रवीन्द्र कुमार, दिलीप सिंह, संजय कुमार, संजीव कुमार झा, अशोक कुमार मल्लिक, भजोहरि महतो, सहित काफी संख्या में अधिवक्त मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: 7 मार्च से खुलेंगे 7 जिलों के स्कूल, पार्क, पर्यटन स्थल, स्विमिंग पुल भी खुले
[wpse_comments_template]