Search

जमशेदपुर : परसुडीह में शराब बिक्रेताओं ने किया हमला, चार घायल

Jamshedpur (Ashok Kumar) : परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा बांधटोला के रहने वाले अजय सिंह के घर पर देर रात हथियार का भय दिखाकर हमला कर दिया गया. घटना में चार लोग घायल हुये हैं. घायलों में एक की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया है जबकि दो का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. घटना में बाकी एक महिला को भी हल्की चोटें आयी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-lakh-extortion-sought-from-businessman-in-mango/">जमशेदपुर

: मानगो में व्यापारी से मांगी एक लाख रंगदारी

दीपावली की रात 10 बजे की है घटना

घटना के बारे में अजय सिंह ने बताया कि वे दीपावली की रात के 10 बजे परिवार के साथ सो रहे थे. इस बीच ही शराब बिक्रेता चिंटू उर्फ विशाल सिंह, टिलू, संतोष सिंह, उसका दो बेटा व अन्य लोग घर पर आये और दरवाजा पीटने लगे. दरवाजा खोलते ही संतोष ने पिस्टल तान दिया और रॉड से सिर पर हमला कर दिया. भाई विजय सिंह जब बीच-बचाव में आये तब उनका हाथ धारदार हथियार से काट दिया. इसी तरह से भतीजा शत्रुध्न सिन्हा व एक महिला को भी चोटें आयी है.

आखिर क्या था घटना का कारण

घटना के कारणों के बारे में अजय सिंह ने बताया कि जनवरी 2022 में शराब बिक्रेता चिंटू उर्फ विशाल सिंह 240 लीटर अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल गया था. उसे लगता है कि मैंने ही पुलिस को जानकारी देकर उसे पकड़वाया है. इसी कारण से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला करवाया है. अजय सिंह का कहना है कि चिंटू हाथ में बम भी लिये हुये थे. वह बम से भी हमला कर सकता था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-in-kadmas-closed-house-within-three-hours/">जमशेदपुर

: कदमा के बंद मकान में तीन घंटे के भीतर चोरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp