Search

जमशेदपुर: एलएलबी प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल को केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में होगी

Jamshedpur :  कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा एलएलबी प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है. विभाग के अनुसार 24 अप्रैल रविवार को एलएलबी प्रवेश परीक्षा का आयोजन जमशेदपुर केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में किया जाएगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पी के पॉल ने बताया कि एलएलबी की प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से 12 बजे तक 1 घंटे की होगी. इसे भी पढ़ें: SC">https://lagatar.in/sc-order-whoever-is-the-owner-of-the-property-it-will-be-of-the-center-under-the-coal-mines-act/">SC

का आदेश, संपत्ति का मालिक कोई भी हो, वह कोयला खदान अधिनियम के तहत केंद्र की होगी

19 अप्रैल को डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

उन्‍होंने बताया कि विद्यार्थी सुबह 10.15 तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पाएंगे. प्रवेश के लिये एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य होगा. विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट से 19 अप्रैल को एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. विद्यार्थियों को ओएमआर शीट 10.45 बजे दिया जाएगा. यह परीक्षा एलएलबी के कुल 120 सीटों के लिये आयोजित की जाएगी. उल्लेखनीय है की एलएलबी की पढ़ाई को ऑपरेटिव कॉलेज में होती है. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-hotel-operator-stabbed-and-injured-admitted-to-mgm-hospital/">आदित्यपुर

: होटल संचालक को चाकू मार किया घायल, एमजीएम अस्पताल में भर्ती
[wpdiscuz-feedback id="3vaedwcw0a" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp