Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शनिवार को बिस्टुपुर स्थित जमशेदपुर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में जनता की सरकार नहीं, बल्कि माफियाओं की सरकार चल रही है. पूरे राज्य में कोयला, पत्थर, शराब और बालू माफियाओं का सिंडिकेट सक्रिय है. यही सिंडिकेट सरकार चला रहा है.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों का राजनीतिकरण हो चुका है. ट्रांसफर-पोस्टिंग अब बोली लगाकर की जाती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जैसे होटल में मेन्यू कार्ड पर रेट लिखा रहता है, वैसे ही इस सरकार में थाना, एसपी, डीसी, बीडीओ और सीओ तक की रेट लिस्ट तय है.
जमशेदपुर में अपराधियों का बोलबाला, व्यापारी खौफ में
रघुवर ने कहा कि जमशेदपुर, जो राज्य की औद्योगिक राजधानी के रूप में जानी जाती है, यहां अपराधियों का बोलबाला है. व्यापारियों के बीच डर का माहौल है. दिनदहाड़े लूट और हत्या की घटनाएं आम हैं. अगर औद्योगिक राजधानी में यह हाल है, तो कौन व्यापारी यहां व्यापार करेगा और कौन उद्योगपति निवेश करना चाहेगा. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची से लेकर दुमका और हजारीबाग तक अपराधियों का आतंक है. व्यापारी, डॉक्टर, वकील, आम जनता सभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राज्य में पत्रकार तक सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला खनन की रिपोर्ट लिखने वाले एक पत्रकार को माफिया मारने दौड़ पड़ा और उसे अब फर्जी केस में फंसाया जा रहा है. हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और सरकार पूरी तरह से मौन साधे बैठी है.
इस सरकार का इकबाल ही खत्म हो गया
उन्होंने कहा कि शासन चलता है इकबाल से, लेकिन इस सरकार का इकबाल ही खत्म हो गया है. हमने भी पांच साल सरकार चलाई थी, पर उस समय अपराधियों में खौफ था, लेकिन आज तो अधिकारी खुद कह रहे हैं कि जाओ जहां शिकायत करनी है करो, हम ऊपर तक चढ़ावा देकर आए हैं. यह सरकार सिर्फ करप्शन और कमीशन में डूबी हुई है. जनता की सुरक्षा से सरकार को कोई मतलब नहीं है, सिंडिकेट से कमीशन लेना ही इनकी प्राथमिकता है. भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रही है.
घाटशिला की जनता महसूस कर रही सरकार की नाकामी
घाटशिला उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां भी जनता मौजूदा सरकार की नाकामी को महसूस कर रही है. घाटशिला झारखंड से अलग नहीं है. जमशेदपुर के बगल में है और यहां की भयावह स्थिति घाटशिला के लोगों ने भी देखी है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनाव में जनता सरकार के खिलाफ कड़ा जनादेश देगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment