सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2: जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?
प्लास्टिक व थर्मोकोल का उपयोग नहीं करने की अपील
कार्यपालक पदाधिकारी ने प्लास्टिक व थर्मोकोल का उपयोग नहीं करने की अपील की. उन्होंने शहर को प्रदूषण से मुक्त रखने के प्रयास की भी जानकारी दी, कहा कि पर्यावरण परिवर्तन के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान जारी रहेगा. चर्चा में करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉo ए अली ने बताया कि स्कूल कॉलेजों में क्लाइमेट चेंज संबंधी चुनौतियां और उसके निष्पादन को अभियान के रूप में चलाया जाए. वेबीनार में आलोक कुमार, निशांत कुमार अंजली कुमारी सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-sanjay-the-main-accused-of-38-50-crore-scam-in-cooperative-bank-got-bail/">सरायकेला: सहकारिता बैंक में 38.50 करोड़ घोटाले के मुख्य आरोपी संजय को मिली जमानत [wpse_comments_template]

Leave a Comment