स्टार लिएंडर पेस और किम शर्मा जल्द करेंगे शादी, दूसरी बार दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस
बंद पड़े बैट्री नंबर 6 को हटाने का चल रहा था कार्य
घटना के बारे में टाटा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के अधिकारियों ने बताया कि जब धमाका हुआ तब बंद पड़े बैट्री नंबर 6 को हटाने का काम चल रहा था. इस दौरान ही अचानक धमाका हो गया. धमाके के समय वहां पर काम कर रहे दो ठेका मजदूरों के पैर में चोटें आयी हैं. इसी तरह दूर खड़ा एक कर्मचारी गैस रिसाव से बेहोश हो गया. घटना के बाद तत्काल तीनों को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-riots-high-court-frames-charges-says-tahir-hussain-was-not-only-a-conspirator-he-was-also-an-active-rioter/">दिल्लीदंगा : हाईकोर्ट ने आरोप तय किये, कहा, ताहिर हुसैन साजिशकर्ता ही नहीं, एक सक्रिय दंगाई भी था
घटना के बाद पहुंची एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की टीम
घटना के तुरंत बाद मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और मोर्चा संभाल लिया. घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई है. इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया है. धमाके की आवाज दूर-दराज के लोगों ने भी सुनी थी. इस दौरान कुछ लोग तो दूर से ही तमाशबीन बने हुये थे. बैट्री नंबर 5 के बारे में बताया गया कि वह फरवरी से ही बंद है. उसे वहां से हटाने का काम टाटा स्टील की ओर से कराया जा रहा था. जहां पर बैट्री एरिया बनाया जाता है वहां कोयला उतारने के बाद उससे लोहा को गलाने का काम किया जाता है. इस तरह के कई बैट्री एरिया टाटा स्टील के भीतर बने हुये हैं. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-storytelling-activity-organized-at-ashoka-international-school/">खरसावां: अशोका इंटरनेशनल स्कूल में कथा निरूपण क्रिया कलाप का हुआ आयोजन

Leave a Comment