alt="" width="600" height="375" /> इसे भी पढ़ें : अथिया">https://lagatar.in/the-news-of-athiya-shetty-and-kl-rahuls-marriage-is-in-headlines-fans-are-waiting-for-the-wedding-date/">अथिया
शेट्टी और केएल राहुल की शादी की खबरें सुर्खियों में, फैंस कर रहे शादी की तारीख का इंतजार
alt="" width="600" height="400" /> यह जमशेदपुरवासियों के लिए खुशी की बात है. इस डॉग की प्रतिष्ठा देश-विदेश में बढ़ी है. शो में जज के तौर पर विदेश से भी लोग आ रहे हैं. इस डॉग शो में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं. डॉग लवर्स के लिए यह शो बड़ा महत्वपूर्ण है. वे विभिन्न नस्लों के डॉग को देख और समझ पाएंगे. तीन दिनों तक चलने वाले डॉ शो का समापन 8 जनवरी को होगा. डॉ शो का आयोजन लोयोला ग्राउंड में किया गया है.
alt="" width="750" height="375" /> इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-on-march-5-adivasi-bachao-maharally-will-protest-against-making-planning-policy-and-including-kurmi-in-st-list/">अब
5 मार्च को होगी आदिवासी बचाओ महारैली, नियोजन नीति बनाने और कुर्मी को एसटी सूची में शामिल करने का करेंगे विरोध
alt="" width="600" height="400" /> इस डॉग शो में 430 श्वान हिस्सा ले रहे हैं. जमशेदपुर डॉग शो में पहली बार बीगल स्पेशालिटी और लैब्राडॉग रिट्रीवर स्पेशालिटी के विशेष श्वान का अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा. वहीं शो में 43 नस्लें भाग लेंगी. डॉग शो में पहली बार 12 नस्लें भाग ले रही हैं. वहीं 17 विदेशी नस्लें शामिल होंगी. इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन, सुदीप्तो सरकार, आरके सिन्हा और अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment