Search

जमशेदपुर : मानगो से नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur : मानगो थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण 29 जनवरी की शाम उसके घर से ही कोवाली के रहने वाले राजू भगत ने कर लिया था. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी के घर पर छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ में पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया. नाबालिग लड़की का कोर्ट में 164 का बयान कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़ें:सोनारी">https://lagatar.in/sonari-fire-teju-a-resident-of-beljudi-first-burnt-his-house-then-set-fire-to-seven-shops/">सोनारी

अग्निकांड : बेलाजुड़ी निवासी तेजू ने पहले अपना घर जलाया, फिर सात दुकानों में आग लगाई

किराये का मकान में रहता था आरोपी

आरोपी राजू भगत किराये के मकान में मानगो इलाके में रहता था. इस बीच ही उसने नाबालिग लड़की से जान-पहचान कर ली थी. घटना के संबंध में थाने में मामला दर्ज कराए जाने के साथ-साथ पुलिस को नाबालिग लड़की का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया था. मोबाइल का लोकेशन के माध्यम से ही मानगो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/kundli-of-pavement-shopkeepers-of-dhanbad-and-chirkunda-is-getting-ready-again/">धनबाद

और चिरकुंडा के फुटपाथ दुकानदारों की कुंडली फिर हो रही तैयार
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp