: बाबूलाल के नेतृत्व में प्रदेश में होगा संगठन का विस्तार : विजय मेलगांडी
मरीन ड्राइव और मानगो पुल किया जाम
समर्थक भारी संख्या में सड़कों पर घूम-घूमकर बंद को सफल बनाने के प्रयास में लगे रहे. कई दुकानों को बंद करवा दिया गया. सुबह 8 बजे बंद समर्थक टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर संगठन के महासचिव दुर्गा चरण मुर्मू के नेतृत्व में करनडीह चौक जाम कर दिया. जिसके कारण टाटा से हाता, सुंदरनगर, जादूगोड़ा की ओर जाने वाले वाहन सड़क किनारे खड़े हो गए. वहीं विपरीत दिशा से आने वाले वाहन भी जगह-जगह खड़े पाए गए. हालांकि दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन चालक ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग रूट से आना-जाना करते रहे. समर्थकों ने टाटा-बादामपहाड़ रेल लाइन को भी जाम कर दिया जिससे रेलवे को टाटा-बादामपहाड़ ट्रेन को रद्द करना पड़ा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-sunil-kumar-became-the-new-ee-of-drinking-water-sanitation-division-jamshedpur/">आदित्यपुर: पेयजल स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर के नए ईई बने सुनील कुमार
एनएच 32 और एनएच 33 को किया जाम
[caption id="attachment_688353" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> एनएच 33 पर जमे बंद समर्थक.[/caption] ओलचिकी हूल बैसी समर्थकों ने एनएच 33 पर चांडिल गोलचक्कर के अलावा कांदरबेड़ा चौक पर भी प्रदर्शन किया और हाइवे को जाम कर दिया जिससे हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं एनएच 32 पर चांडिल बाजार को भी बंद करवा दिया. बंद समर्थकों ने घुम-घुमकर बाजार बंद कराया. चौका में बंद समर्थक सड़कों पर रैली निकाला और दुकानदारों से अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद करने की अपील की. इसके बाद देखते ही देखते बाजार पूरी तरह से बंद हो गया. वहीं चांडिल बाजार की भी अधिकांश दुकानें बंद रही चांडिल गोलचक्कर में जाम स्थल पर चांडिल के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी आदि पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-deep-boring-done-in-balandia-due-to-mps-efforts/">चाईबासा
: सांसद के प्रयास से बलंडिया में हुआ डीप बोरिंग
कोलकाता-मुंबई हाइवे पर बैठे बंद समर्थक
[caption id="attachment_688355" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> धमसा बजाकर सड़क जाम करते बंद समर्थक.[/caption] बंद समर्थकों ने बहरागोड़ा में कोलकाता-मुंबई हाइवे को भी जाम कर दिया. सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए थे. बंद समर्थक हाईवे पर धमसा और मांदर बजा रहे थे वहीं जाम में फंसे ट्रकों के चालक ट्रक के नीचे भोजन बनाते दिखे. बंद से पांच किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. जाम में कई निजी वाहन भी फंसे रहे. हालांकि दोपहर दो बजे चली वार्ता के बाद समर्थक सड़क से हट गए जिससे जाम खत्म हो गया. इसे भी पढ़ें : खबर">https://lagatar.in/effect-of-news-chaibasa-health-department-team-reached-the-girls-house-treatment-will-be-done-from-government-level/">खबर
का असर : चाईबासा : बच्ची के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, सरकारी स्तर से होगा इलाज
डुमरिया में प्रखंड कार्यालय कराया बंद
डुमरिया के प्रखंड कार्यालय में अंदर से कर्मचारियों द्वारा बाहर का गेट बंद कर काम करने की जानकारी मिली. इससे आक्रोशित सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय परिसर में घुस गए. काम कर रहे कर्मियों को काम बंद रखने को कहा. कर्मियों को कार्यालय परिसर से बाहर रहने को कहा गया. इसके बाद महिला व पुरुष प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए. बीडीओ साधुचरण ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि प्रखंड कार्यालय में ताला नहीं लगा सकते. पब्लिक का कोई काम नहीं हो रहा है. आवश्यक कार्यों के लिए कार्यालय खुला रखना पड़ता है. इसे भी पढ़ें : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-workers-distributed-laddoos-after-babulal-marandi-became-state-president/">कोडरमा:बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने बांटा लड्डू
चीरूगोड़ा स्टेशन के पास रेल लाइन किया जाम
[caption id="attachment_688357" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लगे आकस्मिक सहायता बूथ पर पूछताछ करते यात्री.[/caption] प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा-टाटा रेल लाइन पर चीरूगोड़ा स्टेशन के पास रेल लाइन को जाम कर दिया था जिससे रेल सेवा बाधित हो गई थी. कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही वहीं कई का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. रेलवे ने टाटा-खड़गपुर पैसेंजर और बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी को रद्द कर दिया था. प्रदर्शन को लेकर टाटानगर स्टेशन पर सहायता बूथ खोला गया था वहीं टाटानगर स्टेशन में कई यात्री परेशान भी दिखे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment