: पुल नहीं बना तो 10 गांव विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

Jamshedpur : विधायक सरयू राय ने जेम्को आजाद बस्ती का किया दौरा

Jamshedpur (Anand Mishra) : टेल्को स्थित जेम्को आजाद बस्ती शिव मंदिर रोड मे रविवार को भाजमो की एक बैठक हुई. इसमें स्थानीय विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि थे. बैठक के पश्चात उन्होंने संपर्क, समस्या समाधान के तहत बस्तिवासियो के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बस्तीवासियों की समस्याएं सुनी तथा समाधान का आश्वासनन दिया. आजाद बस्ती शिव मंदिर लाइन में लोगों ने बताया कि यहां नाला की सफाई नहीं होती है. विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिया.साथ ही कहा कि नाले की जल्द से जल्द सफाई की जाये. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-10-villages-will-boycott-assembly-elections-if-bridge-is-not-built/">Chakradharpur
: पुल नहीं बना तो 10 गांव विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार
: पुल नहीं बना तो 10 गांव विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार