Search

जमशेदपुर : बागबेड़ा फायरिंग मामले में मो. चांद व नीरज दुबे समेत पांच गिरफ्तार

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बागबेड़ा में विजय उर्फ मोनू पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बीते दिनों मुख्य साजिशकर्ता कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, पुलिस ने मोनू पर फायरिंग करने वाले मो चांद को भी बिहार के आरा से गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस ने नीरज दुबे को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मानगो में गुड्डू पांडे के घर पर भी फायरिंग करने वाले सिंटू सिंह और दो अन्य भी पुलिस के हत्थे चढ़े है. हालांकि, पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/the-last-rites-of-former-deputy-cm-sushil-modi-will-be-held-in-patna-this-evening/">पूर्व

डिप्टी सीएम सुशील मोदी का आज शाम पटना में होगा अंतिम संस्कार
सूत्रों की माने तो कन्हैया सिंह को गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस की एक टीम मो चांद की तलाश में बिहार गई हुई थी. बिहार के आरा से मो चांद और पश्चिम बंगाल से नीरज दुबे को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा मानगो में गुड्डू पांडे पर फायरिंग करने वाले सिंटू भी मोनू पर फायरिंग करने के दौरान मौजूद था. वहीं दो अन्य की गिरफ्तारी में गुड्डू पांडे पर फायरिंग करने वाले डेविड टोप्पो और सुनील रजक का नाम सामने आ रहा है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी. इसे भी पढ़ें : अपराधी">https://lagatar.in/criminal-lalu-sao-arrested-with-weapon-was-carrying-out-criminal-incidents-as-soon-as-he-came-out-jail/">अपराधी

लालू साव हथियार के साथ गिरफ्तार, जेल से बाहर आते ही दे रहा था आपराधिक घटनाओं को अंजाम

बहरागोड़ा : बिना योजना बोर्ड के ही हो रही नाली निर्माण, ग्रामीणों में रोष

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/Bahragora-Nali-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर पंचायत अंतर्गत पाटपुर गांव में आरसीसी से स्वीकृत नाली निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं निर्माण कार्य में योजना से संबंधित किसी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं लगा है.साथ ही शिलापट्ट में शिलान्यास का तिथि भी उल्लेख नहीं है.जिसके कारण लोगों को योजना से संबंधित जानकारी नहीं मिल पा रही है. इसे भी पढ़ें : PLFI">https://lagatar.in/plfi-zonal-commander-tilakeshwar-gop-acquitted-in-murder-case/">PLFI

का जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप हत्या केस में बरी
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त गली में नाली निर्माण अति आवश्यक है.लेकिन निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसकी मांग ग्रामीणों ने की. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि योजना बोर्ड लगने से योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी मिलती है. पर संवेदक के मनमानी व लापरवाही साफ झलक रही है . जिस पर ग्रामीणों की काफी रोष है.उधर इस संबंध में संवेदक से संपर्क करने का कोशिश किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp