Baharagora: मंगलवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर एक सड़क हादसे में मां और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा (ओडिशा) रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, घायल मां व बच्चे पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लापुर थाना अंतर्गत झारापाड़ा गांव निवासी है. जो अपने पति रीम दंडपाठ और एक वर्षीय बच्चे श्रेया दंडपाठ के साथ बाइक पर सवार होकर मायके जा रही थी. दंपत्ति जैसे ही बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मुड़ाकाटी चौक के समीप पहुंची, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां और बच्चे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए. फिलहाल, दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment