- कहा, यूपीए शासन से बेहतर कार्य कर रही है रेलवे
- रेल बजट पर चर्चा के दौरान कई नई ट्रेनों की रखी मांग
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो ने रेल बजट पर हुए चर्चा में भाग लेते हुए रेल दुर्घटनाएं होने पर सरकार एवं मंत्रालय को बदनाम करने वालों को आड़े हाथों लिया. सोशल मीडिया के माध्यम से आंकड़े पेश कर वाहवाही लूटने वालों को सांसद ने बेनकाब करने की मांग की. कहा कि भारतीय रेलवे के विकास के प्रति केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय पूरी निष्ठा से लगा हुआ है. पहली बार बजट में रेल के लिए कुल 2.62 लाख करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री का आभार जताया. कहा कि रेल मंत्री की कार्य दक्षता को देखते हुए स्पष्ट झलकता है कि यह बजट वर्ष 2047 तक विकसित भारत को बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला एक समावेशी बजट है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : आठ घंटे तक 10-10 सेमी खुला रहा डैम का पांच रेडियल गेट
2023- 24 में डिरेलमेंट्स की संख्या में आई कमी
रेल दुर्घटना के आंकड़े बताते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में 3699 डिरेलमेंट्स हुई. यानी हर दिन 10 से अधिक डिरेलमेंट्स हुई. इसके साथ-साथ 2023- 24 में डिरेलमेंट्स की संख्या घटकर लगभग 481 हुई. जमशेदपुर से भुवनेश्वर और जमशेदपुर से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन के अलावे जमशेदपुर से बनारस के बीच एक ट्रेन चलाए जाने की मांग की. सांसद ने कहा कि इस वर्ष के बजट में झारखंड के लिए 7302 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. रेल बजट पर चर्चा के दौरान सांसद ने कांड्रा से ईचागढ़, ईचागढ़ से तमारगुंडु होते हुए नामकुम तक नई रेल लाइन बिछाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की. इसी तरह चांडिल से बोडाम, पटमदा होते हुए बंदवान होकर झाड़ग्राम तक नई रेल लाइन की सुविधा के लिए अनुरोध किया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : कुकड़ू में जंगली हाथी ने तोड़ा एक मकान
स्टील एक्सप्रेस का ठहराव धालभूमगढ़ में करने की मांग की
उन्होंने टाटानगर से जयपुर तक नई ट्रेन चलाने, संतरा गाछी से अजमेर शरीफ तक चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी को जयपुर तक विस्तार करने, हावड़ा से जयपुर जाने वाली ट्रेन सेवा को सप्ताह में दो दिन वाया टाटानगर चलाए जाने, इसी तरह टाटा से काटपाड़ी होते हुए बेंगलुरु तक के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग की. उन्होंने गीतांजलि एक्सप्रेस, संतरा गाछी से अजमेर शरीफ साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव घाटशिला रेलवे स्टेशन पर किया जाए, टाटा नगर खड़गपुर मेमु ट्रेन का ठहराव गालुडीह स्टेशन पर तथा स्टील एक्सप्रेस का ठहराव भी धालभूमगढ़ स्टेशन पर करने की मांग दोरहायी.
Leave a Reply