Search

जमशेदपुर :  महिला की गला रेतकर हत्या या आत्महत्या ?

Jamshedpur (Ashok Kumar) : जुगसलाई थाना क्षेत्र के गौरीशंकर रोड की साबिरा खातुन (57) की सोमवार को हत्या की गयी है या उसने आत्महत्या की है. दिन के 2.30 बजे उसे लेकर इलाज के लिये परिवार के लोग टीएमएच पहुंचे हुये थे. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के दौरान ही मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-coke-plant-employees-house-stolen-family-members-are-in-puri/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील कोक प्लांट के कर्मचारी के घर चोरी, पुरी में हैं परिवार के लोग

परिवार के लोगों ने कहा आत्महत्या की है

साबिरा खातुन के मामले में उसके परिवार के लोगों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है. शव को देखने पर ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने खुद का ही गला रेता है. घटना की भनक जब जुगसलाई पुलिस को लगी तब घटना की जांच कर रही है.

साबिरा के बेटे ने क्या कहा

घटना के बाद साबिरा का बेटा नियाज ने कहा कि उसकी मां की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. उसका पहले से ही इलाज चल रहा था. उसने कहा कि मां ने आज खुद ही अपना गला रेत लिया. घटना के बाद जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. इस दौरान पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-womans-body-found-in-room-search-for-live-in-partner/">दिल्ली

: कमरे से मिला महिला का शव, लिव-इन पार्टनर की तलाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp