Search

जमशेदपुर: भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर राष्‍ट्रीय शोक, समाहरणालय मुख्यालय का झुकाया गया झंडा

Jamshedpur :  भारत रत्न से सम्मानित स्‍वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा के बाद समाहरणालय मुख्यालय में स्थित राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया. शहर में भी लता मंगेशकर के निधन से संगीत प्रेमियों के बीच शोक की लहर है. कई स्‍थानों पर शोकसभा का आयोजन हुआ और उनकी तस्‍वीर पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इसे भी पढ़ें:यादें">https://lagatar.in/memories-the-famous-singer-noor-jahan-had-said-lata-mangeshkar-you-will-become-a-great-singer-one-day/">यादें

:  मशहूर गायिका नूरजहां ने कहा था, लता मंगेशकर, तुम एक दिन बड़ी गायिका बनोगी…

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वर साम्राज्ञी को दी श्रद्धांजलि

[caption id="attachment_236921" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/06jsr1-300x205.jpg"

alt="" width="300" height="205" /> स्‍वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता.[/caption] स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें कदमा स्थित कांग्रेस कार्यालय में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन धारण किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि लता दीदी के निधन से पूरा देश सदमें में है. देश ने एक महान सुर साधिका को खो दिया है. जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है. मंत्री ने ट्वीट् कर कहा कि अपने मधुर संगीत से भारत को भाव रस में भिंगोने वाली कर्णप्रिय आवाज की मालकिन हम सब को छोड़कर चली गईं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. देखें वीडियो:  https://youtu.be/oY6-4mPQOrc

ज्ञात हो कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो गया. निधन के बाद गृह मंत्रालय ने पूरे देश में दो दिन राष्ट्रीय शोक की घोषणा की. एडीएम नंद किशोर लाल ने बताया कि दो दिन (आज-कल) किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. किसी तरह की खुशी नहीं मनाई जाएगी. अंतिम संस्कार संपन्न होने के बाद ही पूर्ववत स्थिति बहाल होगी. इसे भी पढ़ें:लता">https://lagatar.in/pm-modi-will-attend-lata-mangeshkars-funeral-information-given-on-twitter/">लता

मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम मोदी, ट्विटर पर दी जानकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp