: झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव 31 को, दो गुटों में बंटे मारवाड़ी
थाना प्रभारी के आग्रह पर एसडीओ ने की थी अनुशंसा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/5e9a933c-1aee-4716-801d-32b708b6ee6d.jpg"
alt="" width="666" height="748" />
तीन वर्षीय बच्ची के खरकई नदी में डूबने की घटना के बाद स्थानीय थाना प्रभारी ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची को खोजवाने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिल पायी. उन्होंने तत्काल एनडीआरएफ के बचाव दल को बुलाने के लिए धालभूम अनुमंडलाधिकारी से आग्रह किया. थाना प्रभारी के आग्रह को देखते हुए एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने उपायुक्त विजया जाधव को पत्र भेजकर एनडीआरएफ का बचाव दल बुलाने का आग्रह किया. ज्ञातव्य हो कि गुरूवार को सुबह अनन्या अपनी एक सहेली के साथ खरकई नदी घाट पर खेल रही थी. उसी दौरान वह सीढ़ी से फिसलकर नदी में गिर गई. नदी में बहाल होने के कारण वह पानी में बह गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-year-old-girl-drowns-in-river-in-kadma/">जमशेदपुर:कदमा में तीन साल की अनन्या नदी में डूबी [wpse_comments_template]

Leave a Comment