Jamshedpur : जमशेदपुर के बहुचर्चित पवन यादव हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता नेशार हसन उर्फ निशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जमशेदपुर पुलिस ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उसे दबाेचा. वह घटना के बाद बहरीन भाग गया था और वहीं शरण लिए हुए था. गृह मंत्रालय द्वारा जारी लुकआउट सर्कुलर के कारण उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी.
एसएसपी पीयूष पांडेय ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 27 अगस्त 2023 को गुरुद्वारा रोड स्थित ग्वाला बस्ती के पास खटाल के समीप पवन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के भाई की शिकायत पर मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने 10 आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
                
                                        

Leave a Comment