: अधिवक्ता पिता-पुत्र के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग
जगह-जगह लगाए जाएंगे लाईट सिग्नल
शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए एडीएम ने दुर्घटनावाले स्थलों को चिन्हित कर वहां वाहन की गतिसीमा निर्धारित करने तथा जगह-जगह लाईट सिग्नल लगाने का निर्देश दिया जिससे यातायात को व्यवस्थित करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. पिछले महीने हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा के क्रम में सड़क सुरक्षा सेल द्वारा जानकारी दी गई कि कुल 25 सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आए जिनमें 13 लोगों की मृत्यु हुई एवं 13 घायल हुए. घाटशिला अनुमंडल में हुई कई सड़क दुर्घटनाओं में ओवर स्पीडिंग एवं अवैध मीडियन कट, सड़क पर वाहनों का पार्किंग, गलत दिशा में वाहनों का संचालन मुख्य वजह बताया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-working-in-uncertainties-is-an-important-part-of-life-gaurav-ahluwalia/">जमशेदपुर: अनिश्चितताओं में काम करना जीवन का अहम अंग है : गौरव अहलूवालिया
सड़क निर्माण होने पर रूट डायवर्ट का लगाएं बोर्ड
बैठक के दौरान एनएच सहित जहां भी सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. उसके लिए बैकल्पिक मार्ग के रुप में रूट डायवर्ट का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्हें बताया गया डेमकाडीह, गुरमा, भिलाईपहाड़ी आदि जगहों पर अवैध मीडियन ग्रामीणों द्वारा बनाये गए हैं उसे जल्द बंद करने के लिए कहा गया. साथ ही बड़ाबांकी में बनाये गए बंपर के साईज को छोटा करने तथा जहां कहीं भी हाईवे के एक लेन में निर्माण कार्य हो रहा हो वहां रूट डायवर्ट करने को लेकर जगह-जगह साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया. जिले में 9 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे. जहां सड़क चौड़ीकरण, गतिसीमा का बोर्ड, रास्ता बंद करने की कार्रवाई वगैरह की गई है. जिसके कारण उन जगहों पर दुर्घटना की घटनाओं में कमी आयी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-golmuris-triple-murder-mystery-can-be-like-chaitali-rizwan-and-tuition-teacher/">जमशेदपुर:चैताली-रिजवान व ट्यूशन टीचर की तरह हो सकती है गोलमुरी की ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री
वाहन चालकों से वसूला गया 26 लाख जुर्माना
बैठक में मौजूद ट्राफिक डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि 694 दो पहिया वाहन चालकों, 520 चार पहिया वाहन चालकों पर बिना हेल्मेट एवं सीट बेल्ट नहीं पहनने को लेकर कार्रवाई की गई. जिसमें करीब 26 लाख रूपए जुर्माना वसूला गया. हिट एंड रन के कुल 38 मामलों में 29 लोगों को मुआवजा भुगतान किया जा चुका है 9 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. इस मामले में मृतक के परिवार को दो लाख रुपया मुआवजा देने का प्रावधआन है. सिविल सर्जन ने बताया कि 108 एंबुलेंस 25 की संख्या में जिले में हैं जिसमें 08 एन.एच में कार्यरत हैं । एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से 108 एंबुलेंस के प्रचार हेतु बसों में पोस्टर चिपकाने के निर्देश दिए. बैठक में डीटीओ दिनेश रंजन, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कपूर तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-anuj-became-the-city-topper-of-cbse-10th/">जमशेदपुर:सीबीएसई 10वीं का सिटी टॉपर बना अनुज [wpse_comments_template]

Leave a Comment