Search

जमशेदपुर: ईद पर प्रशासन विधि-व्यवस्था के लिये तैयार, सोमवार से रैफ को उतारा

Jamshedpur : शहर में ईद को लेकर जमशेदपुर शहर में अमन-चैन कायम करने के उद्देश्य से रैफ को उतार दिया गया है. रैफ को शहर के सभी संवेदनशील इलाके में सोमवार की शाम को घुमाया गया. ईद को लेकर शहर में हर हाल में शांति-व्यवस्था कायम रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. अमन-चैन कायम करने के लिए जिले के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने आम लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-screw-in-repair-of-tatanagar-railway-overbridge-drm-overturned-on-district-administration/">जमशेदपुर:

टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत में पेंच, जिला प्रशासन पर डीआरएम ने पल्ला झाड़ा

ये हैं संवेदनशील ईलाके

संवेदनशील इलाके में मुख्य रूप से मानगो, आजादनगर, उलीडीह, साकची का मोहम्डन लाइन, बिष्टुपुर का धतकीडीह, बर्मामाइंस का कैरेज कॉलोनी, गोलमुरी का मुस्लिम बस्ती, परसुडीह का मकदमपुर, कीताडीह, गाड़ीवान पट्टी, जुगसलाई का गरीब नवाज कॉलोनी पोटका का हल्दीपोखर आदि इलाके को संवेदनशील माना गया है. इन इलाके में पुलिस बल खासकर चौकस रहेगी. शहरी क्षेत्रों में रैफ को उतारा गया है.

शहर में उतारने के पहले चुस्ती-फुर्ती की जांच

रैफ को शहर के संवेदनशील इलाके में उतारने के लिये उनकी चुस्ती-फुर्ती की जांच साकची में गयी. इस दौरान उनके स्वास्थ्य को भी देखा गया. साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. अगर किसी को परेशानी है तो वह भी पूछा गया. सभी ने हाथ उठाकर जवाब दिया कि वे अप-टू-डेट हैं. इसके बाद उन्हें ड्यूटी पर लगाया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vhp-entered-the-school-and-beat-up-the-teacher-who-had-unnatural-sex-with-the-student-handed-over-to-the-police-station/">जमशेदपुर

: छात्र से अप्राकृतिक यौनाचार करने वाले टीचर को विहिप ने स्कूल में घुसकर पीटा, थाना को सौंपा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp